डूंगरपुर के महाराजा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह सागवाड़ा विप्र महाकुम्भ में शामिल होंगे
Ahmedabad : राजस्थान के सागवाड़ा (Sagwara) में 26 मार्च 2023 को आयोजित होने जा रहे सप्तम विप्र महाकुम्भ (Saptam Vipra Foundation) को लेकर महानुभावो को आमंत्रित करने का सिलसिला लगातार जारी है. सप्तम विप्र महाकुम्भ को लेकर डूंगरपुर के महाराजा और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह को आमंत्रित किया गया. डूंगरपुर के महाराजा और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने विप्र फाउंडेशन की तरफ से दिए गए निमंत्रण का स्वीकार किया है.
डूंगरपुर के महाराजा और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने सप्तम विप्र महाकुम्भ के न्योते का स्वीकार करके संदेश दिया कि, सभी को अभिनन्दन दिया और विप्र महाकुम्भ में जरूर शिरकत करने का वचन दिया. विप्र फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष संभाग स्तर के पांच महाकुम्भों का आयोजन कर रहा है, उसके बाद जयपुर में एक विराट महाकुंभ होगा। इसी के मद्देनजर सागवाड़ा में सप्तम विप्र महाकुम्भ का आयोजन किया गया है.
सागवाड़ा (Sagwara) सप्तम विप्र महाकुम्भ (Saptam Vipra Foundation) में डूंगरपुर के महाराजा और पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह को न्योता देने के लिए सागवाड़ा विप्र महाकुम्भ के मुख्य संयोजक भूपेंद्र पंड्या और टीम के मुख्य पदाधिकारी पहुंचे थे.
यह भी पढ़े : Vipra Foundation: Rajasthan के सागवाड़ा में 26 मार्च को होगा विप्र महाकुंभ
राष्ट्रीय एकता का सन्देश देता है विप्र फाउंडेशन
सब साधन से रहे समुन्नत, भगवन देश हमारा । देव प्रज्ञा से पूरित विप्र समाज ने अपने दिगंत भेदी तप व चिंतन से हमारे दिव्य राष्ट्र का मनोरम शृंगार करके इसे विश्वगुरु के गौरवमय पद पर प्रतिष्ठित किया है, समय की आवश्यकताओं का अवलोकन कर सदैव देश को युगानुकूल मार्ग दिखाया है। राष्ट्र कल्याण की भावना के साथ अनन्ताकाश की भांति विराट दृष्टिकोण लिये विप्र फाउण्डेशन प्रयत्नरत है । समृद्ध एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु हम कृत संकल्पित हैं।