आज महाराष्ट्र (maharashtra election 2024) में 288 सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। महाराष्ट्र चुनाव ( maharashtra assembly election) को लेकर सेलेब्स में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ( sachin tendulkar vote) अभिनेता अक्षय कुमार (akshy kumar) और राजकुमार राव से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने सुबह-सुबह की मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया। इन सितारों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शुरुआती मतदान करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
गोविंदा की पत्नी सुनिता के किया मतदान
#WATCH Mumbai: Sunita Ahuja, wife of actor and Shiv Sena leader Govinda, says, “… I want all people to come out and vote… whoever comes (to power) should do good and serve the people…” https://t.co/gdxBaYCx3y pic.twitter.com/ExEsONX9AL
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सचिन ने पत्नी-बेटी के साथ डाला वोट
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। तीनों ने मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगलियां भी दिखाई।
इस दौरान सचिन ने कहा, “मैं काफी समय से चुनाव आयोग (ECI) का आइकन रहा हूं। जो संदेश मैं दे रहा हूं, वह है कि लोग वोट देने के लिए बाहर आएं। यह हमारी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि लोग इस प्रयास को समझेंगे और मतदान के लिए आएंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आकर वोट डालें।”
#WATCH | Mumbai: Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar and their daughter Sara Tendulkar, show their inked fingers after casting vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/ZjHix46qmb
— ANI (@ANI) November 20, 2024
अक्षय कुमार ने डाला वोट
मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार सुबह-सुबह ही वोटिंग करने पहुंचे। मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए इंतजाम काफी अच्छे हैं और सफाई भी बनाए रखी गई है। मैं सभी से अपील करता हूं कि बाहर आएं और अपना वोट डालें।”
#WATCH | Mumbai: Actor Akshay Kumar shows his inked finger after casting his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024
He says “The arrangements here are very good as I can see that arrangements for senior citizens are very good and cleanliness has been maintained. I want… pic.twitter.com/QXpmDuBKJ7
— ANI (@ANI) November 20, 2024
कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव ने किया मतदान
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी सुबह-सुबह मुंबई में वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
#WATCH | Actor Kartik Aaryan cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/ITsOJ6AQk1
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वहीं एक्टर राजकुमार राव ने मुंबई के ज्ञान केंद्र सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से वोट डालने की अपील की। राजकुमार राव ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह हमे लोकतंत्र में मिला महत्वपूर्ण अधिकार है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम बाहर निकलकर वोट डालें। मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब आपकी बारी है। कृपया वोट डालें।
‘महा विकास आघाड़ी’ सरकार बनाएगी: रितेश देशमुख
अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने लातूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, “महा विकास आघाड़ी महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाएगी, मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं।”
#WATCH | Actor couple Riteish Deshmukh and Genelia D’Souza cast their votes at a polling station in Latur for #MaharashtraAssemblyElections pic.twitter.com/Zi4XzwKt2O
— ANI (@ANI) November 20, 2024