Maharashtra Election Result 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज की सामने आये हैं। इस बीच एक बहुचर्चित सीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह सीट वर्सोवा की है। इस सीट से एजाज खान चुनावी मैदान में उतरे थे। सोशल मीडिया पर 56 लाख फॉलोवर वाले एजाज खान को चुनावी मैदान में मुँह की खानी पड़ी। आपको बता दें, एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बिग बॉस फेम और अभिनेता एजाज खान की इस हार को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहें हैं।
इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोवर
एजाज खान के सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं, बावजूद इसके उन्हें चुनावी मैदान में मुँह की खानी पड़ी। एजाज खान को इंस्टाग्राम पर करीब 5.6 मिलियन लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं, इसके बाद भी उन्हें इतने कम वोट मिलना अपने आपमें ही हैरानी की बात है। ‘वर्सोवा’ सीट से एजाज की हार की वजह से अब चारों ओर उनकी बातें हो रही हैं और लोग इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि जिस शख्स को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं उसे 150 वोटों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, तो बेहद बड़ी बात है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानभा में कुल 288 सीटें हैं और महायुति गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन इस हार की वजह से एजाज को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
लोकसभ में भी लड़ा था चुनाव
आपको जानकरी के लिए बता दें, एजाज खान ने मई 2024 के लोकसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ा था। उन्होंने उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। यहां भी उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था। इसके अलावा एजाज खान पिछले कुछ दिनों से कुछ यूटुबेरस से विवाद को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्हे धमकाने के लिए वीडियो भी शेयर किया था। लेकिन फिलहाल खुद को मुंबई का भाई बुलाने वाले एजाज खान को चुनावी नतीजों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ है।
ये भी पढ़ें : Sana khan Second Pregnancy : फिल्मी दुनिया से किनारा कर चुकी सना खान, दूसरे बच्चे की बनने वाली हैं माँ
महाराष्ट्र चुनाव 2024: बीजेपी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा, महाविकास अघाड़ी की हालत खस्ता