महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब अलग-अलग सोर्स के जरिए एग्जिट पोल के रिजल्ट सामने आ रहे हैं। बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान अगर नतीजों में परिवर्तित हुए तो उद्धव ठाकरे के फिर सीएम बनने का सपना टूट सकता है। वहीं महाराष्ट्र के ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है। लोकशाही मराठी रुद्रा को एग्जिट पोल को छोड़कर सभी महायुति को बहुमत दिया गया है।
एग्जिट पोल के रिजल्ट
बता दें कि महाराष्ट्र के ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वहीं रुद्रा के सर्वे में महायुति और एमवीए को बराबरी पर दिखाया गया है। इस बार महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को उद्धव ठाकरे के लिए काफी अहम माना जा रहा था। एमवीए की तरफ से वह सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार थे। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उद्धव ठाकरे को सीएम फेस घोषित करने की मांग भी बुलंद की थी।
नारों का दम
वहीं चुनावों में महायुति की तरफ से कैंपेन में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और एक हैं तो सेफ हैं स्लोगन पर फोकस किया गया था। बता दें कि कि अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो निश्चित तौर पर बीजेपी अपने इन नारों को जीत का श्रेय देगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024
एग्जिट पोल में चाणक्या स्ट्रैटीज के मुताबिक महायुति यानी एनडीए को 152-160, एमवीए/इंडिया अलायंस को 130-138 और अन्य को 6-8 सीट मिलती दिख रही है। वहीं लोकशाही मराठी रुद्रा के मुताबिक महायुति यानी एनडीए को 128-142, एमवीए/इंडिया अलायंस को 125-140 और अन्य को 18-23 मिलता दिख रहा है। मैटराइज के आंकड़ों के मुताबिक महायुति यानी एनडीए को 150-170, एमवीए/इंडिया अलायंस को 110-130 और अन्य को 8-10 सीट मिलती दिख रही है। वहीं पीपुल्स पल्स के मुताबिक महायुति यानी एनडीए को 175-195 और एमवीए/इंडिया अलायंस को 85-112 और अन्य को 7-12 सीट मिलती दिख रही है। बता दें कि सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 145 सीटों की जरूरत होगी।
कौन कितनी सीटों पर लड़ा था चुनाव?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी 149, शिवसेना 86, अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वहीं महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 और शरद पवार की एनसीपी ने 86 कैंडिडेट उतारे थे। एमवीए में उद्धव ठाकरे और शरद पवार को एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अपेक्षा अधिक सीटें मिली थीं।