महाराष्ट्र चुनाव : मुस्लिम संगठन का एमवीए को समर्थन, बीजेपी ने साधा निशाना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के वोटिंग में महज कुछ चंद दिन ही बचे हुए हैं। इस चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ ही वोटर्स को अब वोटिंग का इंतजार है। चुनाव के बीच मुस्लिमों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक 6 दिन पहले एमवीए को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि बोर्ड चुनावों में एमवीए के 269 उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने लोगों से कहेंगे कि वह एमवीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करें।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सभी दल तैयार
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े मौलाना सज्जाद नोमानी ने एमवीए का सपोर्ट करने का ऐलान करके खलबली मचा दी है। हालांकि इसके बाद अब बीजेपी महाविकास अघाड़ी पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ‘बंटोगे तो कटोगे’ का विरोध करती है, दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन खुलेआम एमवीए को सपोर्ट करने का ऐलान कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र में वोटिंग से ठीक पहले मुस्लिम संगठन की घोषणा से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। वहीं भाजपा नेता चुनाव प्रचार अभियान में लगातार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे का नारा बुलंद कर रहे हैं।
क्या बोले सज्जाद नोमानी?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि वह एमवीए के 269 कैंडिडेट का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से अघाड़ी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे। नोमानी ने आगे कहा कि मराठा समेत अन्य ओबीसी उम्मीदवारों (117) का भी वह सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा 23 मुस्लिम प्रत्याशी के समर्थन का भी ऐलान किया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार मुख्य रूप से दो खेमों के बीच है। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए में तगड़ा चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है।
बीजेपी का सियासी वार
ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना सज्जाद नोमानी के ऐलान के बाद बीजेपी कांग्रेस के साथ ही महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ ‘बंटोगे तो कटोगे’ का विरोध करती है, वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम संगठनों की ओर से अघाड़ी को सपोर्ट दिया जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है।