Maharahstra-Jharkhand Assembly Elections 2024: आज महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में चुनाव (election) चुनाव हुए। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट ( maharashtra assembly elections) और झारखंड की 81 में से 38 सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग सम्पन्न हो चुकी है। बता दें कि झारखंड में पहले चरण में 47 सीट पर 13 नवंबर को मतदान हो चुके हैं। दोनों राज्यों के चुनाव के नतीजे (jharkhand election results) 23 नवंबर को आएंगे।
महाराष्ट्र में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर
महाराष्ट्र चुनाव (election in maharashtra) में कई दिग्गज नेताओं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की किस्मत दांव पर जो अब मतपेटियों में कैद हो चुकी है।। राज्य की 288 सीटों में से बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना(शिंदे गुट) 81 सीटों पर और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी।
वहीं विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस 101 सीट, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे थे।
झारखंड और महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक वोट प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 67.59% मतदान हुए। वहीं, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान दर्ज किया गया।
Till 5pm, Jharkhand (phase-II) and Maharashtra recorded 67.59% and 58.22% voter turnout respectively, as per Election Commission of India. pic.twitter.com/0dTCU5Tjvs
— ANI (@ANI) November 20, 2024
3 बजे तक का महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव वोट प्रतिशत
1 बजे तक झारखंड- महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.92% मतदान दर्ज किया गया। वहीं महाराष्ट्र में एक बजे तक 32.18 फीसदी मतदान हुए।
47.92% voter turnout recorded till 1 pm in the second and final phase of #JharkhandElection2024
32.18% recorded till 1 pm in #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/fhEqcv4w1v
— ANI (@ANI) November 20, 2024
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे किया मतदान
ठाणे में मतदान करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज लोकतंत्र का पर्व है और हर किसी को इसमें भाग लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए। इससे महाराष्ट्र और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। लोगों ने 2019 में जो हुआ, उसे नहीं भुलाया है। जनादेश महायुति के लिए था लेकिन महायुति सरकार नहीं बना सकी।”
उन्होंने आगे कहा, ”लोगों ने महा विकास आघाड़ी के 2.5 साल के शासन को देखा है और हमारे 2.5 साल के शासन को भी देखा है। हमने जो विकास कार्य उन्होंने रोका था, उसे शुरू किया। हमने कई योजनाओं की शुरुआत की, जिनमें लाड़ली बहना योजना भी शामिल है। महायुति बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।”
#WATCH | Thane: After casting his vote, Maharashtra CM Eknath Shinde says, “Today is the festival of democracy and everyone should participate and vote and this will strengthen Maharashtra, democracy. People have not forgotten what happened in 2019, the mandate was for Mahayuti… pic.twitter.com/MrvO0RtKnV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
उद्धव ठाकरे ने पत्नी और बेटे के साथ डाला वोट
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई में डाला वोट
#WATCH | Former Maharashtra CM and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, his wife Rashmi Thackeray and their son and party leader Aaditya Thackeray arrive at a polling station in Mumbai to cast their votes for #MaharashtraAssemblyElections pic.twitter.com/CVpmtpkc4q
— ANI (@ANI) November 20, 2024
कल्पना सोरेने ने की मतदान की अपील
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा चुनाव की जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा, “मैं अपील करना चाहूंगी कि सभी लोग, चाहे पुरुष हों, महिलाएं हों, बुजुर्ग हों या युवा, सभी को बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मुझे अपनी जीत पर विश्वास है क्योंकि मैंने गांडेय के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है। अगले 5 सालों में, मैं इस कार्य को जारी रखना चाहूंगी। राज्य के लोग हेमंत सोरेन और हमारे महागठबंधन को वोट देने जा रहे हैं।”
#WATCH | Giridih: Kalpana Soren, wife of Jharkhand CM Hemant Soren & JMM candidate for Gandey assembly election, says, “…I am going myself and would like to go and appeal that everyone, be it men, women, old or young, everyone should come out and exercise their right to vote. I… pic.twitter.com/KCVEftWtZx
— ANI (@ANI) November 20, 2024
12.71% voter turnout recorded till 9 am in the second and final phase of #JharkhandElection2024
6.61% recorded till 9 am in #MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/rdSA53bxuf
— ANI (@ANI) November 20, 2024
बेटी और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंच सचिन
#WATCH | Mumbai: Former Indian Cricketer Sachin Tendulkar, his wife Anjali Tendulkar and their daughter Sara Tendulkar, show their inked fingers after casting vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/ZjHix46qmb
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ किया मतदान
अक्षय कुमार ने डाला वोट
#WATCH | Mumbai: Actor Akshay Kumar shows his inked finger after casting his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024
He says “The arrangements here are very good as I can see that arrangements for senior citizens are very good and cleanliness has been maintained. I want… pic.twitter.com/QXpmDuBKJ7
— ANI (@ANI) November 20, 2024
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यााद वोट करने के लिए राज्य की जनता से अपील की है। उन्होंने इससे जुड़ा पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। झारखंड चुनाव के लिए वोट की अपील करते हुए पीएम मोदी ने लिखा,”झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”
झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
वहीं महाराष्ट्र की जनका से वोटिंग की अपिल करते हुए पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।”
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में गडकरी, झारखंड में हिमंत: BJP ने इन दोनों नेताओं को क्यों बनाया चुनावी सुपरस्टार?