राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में लगातार उथल-पुथल मची हुई है. खासकर शरद पवार और अजित पवार के बीच. दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा और चुनाव आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का असली दावेदार माना था. इसके बाद अजित पवार और शरद पवार और सुप्रिया सुले के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. इस बीच शरद पवार के समर्थकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, शरद पवार की पार्टी को अब नया चुनाव चिन्ह मिल गया है. दरअसल, इस पार्टी का नाम होगा ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार’ यानी NCP शरद चंद्र पवार और चुनाव चिन्ह है तुरही बजाता हुआ आदमी।
"एक तुतारी द्या मज आणुनि
फुंकिन मी जी स्वप्राणाने
भेदुनि टाकिन सगळी गगने
दीर्घ जिच्या त्या किंकाळीने
अशी तुतारी द्या मजलागुनी!"“महाराष्ट्राच्या इतिहासात छत्रपती शिवरायांच्या शौर्यानं ज्या तुतारीने दिल्लीच्या तख्ताच्याही कानठळ्या बसवल्या होत्या, तीच 'तुतारी' आज निवडणूक चिन्ह… pic.twitter.com/LsgvjlWzuN
— Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) February 22, 2024
शरद पवार की पार्टी ने ये किया ट्वीट
पार्टी को चुनाव चिन्ह मिलते ही इसकी जानकारी (Maharashtra Politics)एनसीपी शरद चंद्र पवार के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे एक तुरही दीजिए, मैं अपनी आत्मा से फूंकूंगा. महाराष्ट्र (Maharashtra) के इतिहास में दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले छत्रपति शिवराय की वीरता आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद चंद्र पवार के लिए गर्व की बात है. छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रगतिशील विचारों और महाराष्ट्र के आदर्शों के साथ फुले, शाहू, अंबेडकर, श्रद्धेय श्रीमार तुतारी, शरदचंद्र पवार साहब एक बार फिर दिल्ली की गद्दी हिलाने के लिए बिगुल बजाने को तैयार हैं।
Election Commission of India allotted 'Man blowing Turha' symbol to Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar pic.twitter.com/RUB81OfV0i
— ANI (@ANI) February 22, 2024
अजित पवार और शरद पवार के बीच शीतयुद्ध
आपको बता दें कि पहले एनसीपी की कमान शरद पवार (Maharashtra Politics) के भतीजे अजित पवार को दी गई थी. इसके बाद से शरद पवार गुट लगातार अजित पवार पर एनसीपी से चोरी करने का आरोप लगा रहा है. इसके जवाब में अजित पवार ने बारामती पार्टी के एक सार्वजनिक सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि अब मुझे उनसे इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. मैं वही कर सकता हूं जो मुझे सही लगता है. अजित पवार ने कहा कि मैं उनका सगा बेटा नहीं हूं, मैं उनके भाई का बेटा हूं, इसलिए मुझे पार्टी अध्यक्ष नहीं बनाया गया है. चुनाव आयोग और महाराष्ट्र विधानसभा ने मुझे इस पार्टी का असली हकदार माना. ऐसे में पार्टी पर लगा चोरी का आरोप कितना सच है?
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।