Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यह हादसा पुष्पक एक्सप्रेस में हुआ, जो लखनऊ से मुंबई जा रही थी। अचानक देर शाम जब पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव के करीब पहुंची तो उसमें आग लगने की अफवाह (Maharashtra Train Accident) फ़ैल गई। फिर क्या था यात्रियों में अफ़रा तफ़री मच गई। इस दौरान ट्रेन की जंजीर खींचकर कई यात्री बाहर कूद गए। तभी पास से गुज़र रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई।
डर के चलते ट्रेन से ही कूदने लगे यात्री:
पुष्पक एक्सप्रेस में यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक 11 लोगों की इस घटना में जान चली गई। यह हादसा ट्रैन में आग लगने की अफवाह के बाद हुआ था। जैसे ही ट्रेन में आग लगने की खबर फैली तभी कुछ यात्री डर के मारे चलती ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान पास की ट्रेक से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। जिसकी चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग ट्रेन से नीचे कूद गए थे।
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/CJrTm3NV8I
— ANI (@ANI) January 22, 2025
सीएम फडणवीस ने घटना पर दुख जताया:
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के बाद रेलवे डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। कैसे एक अफवाह के चलते ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग बाहर कूद गए। बुधवार देर शाम हुई इस दर्दनाक घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”जलगांव जिले के पचोरा के पास घटना काफी दुखद है। मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में कलेक्टर भी वहां पहुंच रहे हैं।”
जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरानजीक एका अत्यंत दुर्दैवी घटनेत काही लोकांचा मृत्यू झाल्याची घटना अतिशय वेदनादायी आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो.
माझे सहकारी मंत्री गिरीश महाजन तसेच पोलिस अधीक्षक हे घटनास्थळी पोहोचले असून, जिल्हाधिकारी काही वेळात तेथे पोहोचत आहेत. संपूर्ण…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 22, 2025
हर एंगल से होगी हादसे की जांच:
बता दें इस घटना से रेलवे विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद डीआरएम भुजवल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे का कहना है कि पूरे घटना को साजिश एंगल से भी जांच की जा सकती है। इसको लेकर डीआरएम भुजवल से जांच की बात कही है. डीआरएम भुजबल अब हर एंगल से हादसे की जांच करेंगे।