Mahashivratri 2024:

Mahashivratri 2024: पूरे देश में महाशिवरात्रि की मची धूम, मंदिरों में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

Mahashivratri 2024: पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का पर्व (Mahashivratri 2024) बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में शिव भक्त भारी संख्या में महादेव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे है। बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन महादेव और मां पार्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। इसी खास अवसर पर मध्य प्रदेश के महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर और ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। तो वहीं उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी देशवासियों को दी बधाई


महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!

श्री महाकालेश्वर मंदिर में की गई आरती

Mahashivratri 2024

आज पूरे देशभर में शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा-पाठ कर रहे है। आज महाशिवरात्रि के दिन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर भक्तों ने पूजा की। तो वहीं पंजाब के अमृतसर में शिवाला बाग भाईयां मंदिर में दर्शन के लिए भक्त सुबह से ही लंबी कतार लगे हुए है। तो वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की आरती की गई जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। अभी लोग बड़ी तादात में मंदिर में महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।

मंदिरों में नजर आई श्रद्धालुओं की भारी संख्या

 

महाशिवरात्रि के इस पावन दिन पर भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। भोपाल के भोजपुर शिव मंदिर,ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर,मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर और इंदौर के देवगुराड़‍िया मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। वहीं प्रयागराज में भक्तों द्वारा पवित्र नदी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। कई मंदिरों में दर्शन के ​दौरान भक्त जय भोलेनाथ और बोल बम के जयकारे लगा रहे है। वहीं दूसरी तरफ भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी देखें:- MAHA SHIVRATRI: सनातन धर्म, भगवान शिव और किन्नर; जानें जानी-अनजानी बातें…