Jagdeep Dhankhar PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पिछले 9 साल में देश के विकास की रफ़्तार काफी तेज़ी से बढ़ रही। लेकिन इसके बावजूद वो विपक्ष के निशाने पर रहते है। राजनीति के जानकारों के मुताबिक उनका विपक्ष के पास कोई विकल्प नहीं है। लेकिन अब देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी के लिए बड़ी कहीं है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का युगपुरुष करार दिया। उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा..?
जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हिस्सा लिया। जयंती समारोह में जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित किया तो पीएम मोदी को इस सदी का युगपुरुष करार दिया। धनखड़ ने कहा, ”महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे। जगदीप धनखड़ ने इसके अलावा कहा कि ”महात्मा गांधी और पीएम मोदी में एक समानता है, दोनों ने ही श्रीमद राजचंद्रजी को प्रतिबिंबित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताकतें और इस देश के उत्थान को पचा न पाने वाली ताकतें एक साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये लोग एक अलग मुद्रा में आ जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए। ’’
मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया: धनखड़
बता दें जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ”महात्मा गांधी ने अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था। जबकि दूसरी तरफ पीएम मोदी देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया है। लेकिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है। विपक्ष अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान की आलोचना कर रहा है।
यह भी पढ़ें – ALERT : क्या आप भी यूज करते है Gmail Account ? तो जरूर पढ़ ले ये खबर…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।