क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। बता दें कि कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास आज यानी बुधवार को यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 42 से अधिक लोगों के मारे की खबर सामने आई है। दुर्घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम और डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची थी।
विमान में नहीं काम कर रहा था जीपीएस ?
कजाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ईआरजे-190 ने सुबह 3:55 बजे UTC (9:25 भारतीय समय) पर बाकू से ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर था। लेकिन लैंडिंग के समय विमान क्रैश हो गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में जीपीएस की प्रॉब्लम पैदा हो गई थी, जिसके कारण दुर्घटना से पहले इसने काम करना बंद कर दिया था।
विमान में 105 यात्री सवार
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में 105 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे। वहीं कजाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइट 72 लोगों के फ्लाइट पर मौजूद होने का दावा कर रहे हैं। वहीं कजाकिस्तान की लोकल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक दुर्घटना में 25 लोग बच गए, जिनमें से 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर पहुंची आपातकालीन सेवाएं
हादसे के बाद कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई थी। वहीं विमान में लगी आग को बुझाने का काम तेजी से किया गया है, जिसके कारण कई लोगों को जिंदा बचाया जा सका है। मंत्रालय के मुताबिक घटना के तुरंत बाद वहां पर 52 बचावकर्मी पहुंचे थे।
पक्षी से टकराया था विमान
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकराया था। लेकिन विमान कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि वो इस दुर्घटना की स्पेशल जांच कराएंगे। उनके मुताबिक क्रैश की वजह टेक्निकल प्रॉब्लम भी हो सकती है। वहीं रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्षियों के झुंड से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है। कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं।
क्रैश के बाद विमान में लगी आग
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा रहा है कि विमान के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई है। आग और धुंआ दूर तक देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबित क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था।
ये भी पढ़ें: क्रिसमस के समय अमेरिकन एयरलाइंस की सेवा हुई ठप, हजारों यात्री फंसे, एयरलाइंस ने मांगी माफी