kolkata rape murder case

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में बड़ा खुलासा, संजय रॉय का DNA हुआ मैच

Kolkata Doctor Rape-Murder: नई दिल्ली।देश को हिलाकर रख देने वाले कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में डीएनए को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी संजय रॉय का DNA मृतका से लिए गए सैंपल से मैच कर गया है। इससे यह बात साफ हो रही है कि महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर में संजय रॉय का ही हाथ है। वही मुख्य आरोपी है। CFSL एक्सपर्ट्स ने डीएनए की अलग-अलग प्रोफाइलिंग की थी। मौके से जब्त किए गए अन्य एग्जीबिट्स से भी डीएनए की मैचिंग की जाएगी। डिटेल रिपोर्ट एडवांस साइंटिफइक टेस्ट के बाद ही सीबीआई को सौंपी जाएगी। सीबीआई उसके बाद अगला फैसला लेगी।

अंतिम चरण में पहुंची सीबीआई की कार्यवाही

डीएनए रिपोर्ट को भी फाइनल ओपीनियन के लिए AIIMS भेजा गया है। जैसे ही इसकी रिपोर्ट सीबीआई के पास पहुंचेगी, अगली कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले में अब सीबीआई की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस समय तक मुखय आरोपी को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं। सीबीआई के पास भी चार्जशीट के लिए काफी सबूत इकट्ठे हो चुके हैं। इस संबंध में सीबीआई अब तक 100 से अधिक लोगों के बयान ले चुकी है।

10 से ज्यादा लोगों के पॉलिग्राफी टेस्ट

बता दें, कोलकाता के आरजी कर मेडियल कॉलेज अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। महिला डॉक्टर का शव क्षत-विक्षत हालत में सेमिनार हाल में मिला था। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक कार्यवाही पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच में कोई हिस्सा छूट न जाए, इसलिए सीबीआई छोटे-से छोटे शक की भी बारीकी से जांच करना चाहती है। इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट करवाए जा चुके हैं।

मामले को लेकर राजनीति

कोलकाता के इस बहुचर्चित डॉक्टर रेप-मर्डर मामले को लेकर राजनीति भी जारी है। मामले को लेकर बीजेपी जहां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा कर रही है, वहीं इसे लेकर टीएमसी बीजेपी पर हमलावर है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जानकारों के अनुसार दोनों पार्टियों के नेता मामले को तूल देकर राजनीतिक लाभ लेने की फिराक में हैं। बीजेपी को इससे राज्य सरकार और ममता बनर्जी को घेरने का मौका मिल गया है।

ये भी पढ़ें:
Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल

J&K Assembly Election: आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, जारी करेंगे BJP का घोषणा पत्र