उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में क्रिसमस के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल हल्द्वानी रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर 1500 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। ये हादसा भीमताल-रानीबाग रोड पर आमडाली के पास हुआ है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है और 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
भीमताल सड़क पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक क्रिसमस के दिन भीमताल-रानीबाग रोड पर आमडाली के पास एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सभी 28 लोग छिटककर इधर-उधर गिर गये थे। वहीं रेस्क्यू के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि इनमें दो महिलाओं और एक बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बाकी के 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेस्क्यू करना मुश्किल
स्थानीय मीडिया के मुताबिक घटनास्थल के पास खड़ी पहाड़ी है। यही कारण है कि इसलिए घायलों को नीचे से ऊपर लेकर जाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में राहतकर्मी रस्सी के सहारे घायलों को कंधों पर लटाकर ऊपर की तरफ ला रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ज्यादातर घायलों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया है, जहां जिन घायलों की स्थिति गंभीर है, उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी से 15 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा है।
सीएम धामी ने प्रशासन को दिया आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना दुख प्रकट करते हुए प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने इस दौरान पोस्ट में लिखा है कि सभी यात्रियों के सकुशल होने के लिए वह बाबा केदार से प्रार्थना करेंगे। सीएम धामी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एम्स ऋषिकेश से भी डॉक्टरों की टीम भेजी गई है।
#WATCH | Bhimtal bus accident | SP Nainital, Dr Jagdish Chandra says, “A roadways bus was heading from Pithoragarh to Haldwani. The driver lost control of the bus and it fell into a deep gorge…The injured have been rescued with the help of locals. 21 people have been injured… pic.twitter.com/2IQccmBjU6
— ANI (@ANI) December 25, 2024
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाती है बस
बता दें कि जिस बस का एक्सिडेंट हुआ है, वह हल्द्वानी डिपो की है। यह बस रोज सुबह हल्द्वानी से 7.30 बजे निकलकर पिथौरागढ़ जाती है। जहां रात भर रुकने के बाद अगले दिन सुबह छह बजे हल्द्वानी के लिए वापस लौटती है। वहीं इस दुर्घटना में बस के ड्राइवर रमेश चंद्र पांडे और कंडक्टर गिरीश दानी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें:कजाकिस्तान में क्रिसमस के दिन बड़ा विमान हादसा, 110 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश