Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- घोषणापत्र के बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो रही है। जहां एक तरफ बीजेपी के तमाम बड़े नेता जनसभाओं में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Lok Sabha Election 2024) के नेता भी मोदी सरकार को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। अब ताज़ा हमला कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना:

बता दें कुछ ही दिन पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें कांग्रेस पार्टी ने कई बदलाव किये हैं। इस बार कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र 5 ‘न्याय के स्तंभों’ और उनके तहत 25 गारंटियों पर आधारित है। कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़के सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी किया था। अब कांग्रेस इसको राज्यों में भी जारी कर रही हैं।

घोषणापत्र के बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे: मल्लिकार्जुन खरगे

बता दें पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर तंज कसा। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अब भाजपा पर जमकर हमला बोला हैं। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ”भाजपा के पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीन का समर्थन किया था।” पीएम मोदी अपनी जनसभा में लगातार कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

बीजेपी नेता ने उठाये थे सवाल:

हाल ही में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया हैं। उसके बाद से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाये हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप है, उसके नेताओं के बयानों में राष्ट्रीय अखंडता और सनातन धर्म के प्रति शत्रुता दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें: BSP प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद बोले- लाल टोपी वाले आपके वोट के हकदार नहीं…