Mallikarjun Kharge on Amit Shah Controversial Statement on Ambedkar

अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर खड़गे का वार, कहा-‘PM मोदी गृह मंत्री को करें बर्खास्त’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर लगातार सियासत गरमाई हुई है। अमित शाह के बयान को बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खड़गे ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री को बर्खास्त करें या फिर अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे।

गृह मंत्री ने देश के नायक का किया अपमान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री ने दलितों और देश के नायक, जो सबके लिए पूजनीय हैं, उनका अपमान किया है। अमित शाह जी ने संसद में जो कहा, वह बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि आप लोग जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, इतनी बार अगर भगवान का नाम लेते तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

बीजेपी-आरएसएस पर बोला हमला

खड़गे ने BJP-RSS पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग संविधान को नहीं मानते हैं। ये लोग मनुस्मृति को मानने वाले लोग हैं, क्योंकि उसी में स्वर्ग-नरक और जातियों के बारे में कहा और लिखा गया है।

cm yogi attacks mallikarjun kharge

 

ये भी पढ़ेंः 

क्या है संजीवनी योजना? जानिए अरविंद केजरीवाल की इस योजना का किसे मिलेगा फायदा

JNU छात्रनेता उमर खालिद को मिली अंतरिम जमानत, जानें किस जेल में और क्यों बंद हैं खालिद

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने की संजीवनी योजना की घोषणा, बुजुर्गों को फ्री में मिलेगा इलाज