Malook Nagar

Malook Nagar: बसपा छोड़ने वाले सांसद मलूक नागर कैसे पहुँचाएंगे एनडीए को फायदा!

Malook Nagar: हाथी की सवारी छोड़ आरएलडी में शामिल हुए सांसद मलूक नागर एनडीए को कैसे फायदा पहुँचाएंगे और कैसे इंडिया गठबंधन को नुकसान पहुँयाएंगे। इसको लेकर यूपी के राजनीतिक हल्कों में बहस छिड़ी है। 

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मलूक नागर का टिकट काटकर यूपी के बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्‍याशी बना दिया है। इस बात से बिजनौर से सांसद मलूक नागर नाराज़ चल रहे थे। उन्‍होंने अब राष्‍ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। माना जा रहा है कि इससे रालोद को वेस्‍ट यूपी में काफी फायदा पहुंच सकते हैं। साथ ही भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को फायदा पहुंचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Loksabha Election 2024 : जैसा देस वैसा वेश…खेत में गेहूं काटती नजर आईं ड्रीम गर्ल…लोकगीतों पर थिरके किरोड़ी मीना

टिकट कटने से आहत यूपी के बिजनौर से निवर्तमान बीएसपी सांसद मलूक नागर ने मायावती का साथ छोड़ दिया है। अब वह जयंत चौधरी के राष्‍ट्रीय लोकदल का हिस्‍सा हो गए हैं। गुरुवार को बीएसपी छोड़ने के तुरंत बाद जयंत चौधरी ने उनके हाथ में हरा धागा बांधकर रालोद ज्वॉइन कराया था।

मलूक इफेक्ट से रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होगा फायदा

राजनीति के जानकारों का मानना है कि मलूक नागर (Malook Nagar) के रालोद में शामिल होने से रालोद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फायदा होगा। इसकी वज़ह ये है कि मलूक नागर की बिजनौर और उसके आसपास के इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती है। इतना ही नहीं मलूक नागर की गिनती यूपी के सबसे अमीर सांसदों में भी होती है। वह एक बड़े कारोबारी हैं।

इसे भी पढ़ें – Char Dham Yatra 2024 Date: इस दिन से खुलेंगे चारों धाम के कपाट, जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

 मलूक नागर के पास 250 करोड़ की संपत्ति

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, मलूक नागर की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये है। उनके पास 115 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है। इसमें प्रॉपर्टी और कृषि की जमीन आती है। मलूक पर बैंकों का काफी कर्ज भी है। उन पर बैंकों का 101.61 करोड़ रुपये बकाया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मलूक नागर और उनके भाई के खिलाफ 54 करोड़ रुपये की वसूली का भी नोटिस जारी किया था। इसके बाद उनके कुछ ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड भी हुई थी।

वहीं मालूक नागर के रालोद में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने कहाकि था कि आज एक ज़मीनी नेता पार्टी में शामिल हो रहा है। वे पहले भी लोक दल के अध्यक्ष रहे हैं। उनके साथ लखीराम नागर और सुधा नागर समेत कई नेता आरएलडी में शामिल हो रहे हैं। चौधरी ने कहा था कि इन नेताओं के आने से रोलोद और मज़बूत होगी।

बता दें कि बीएसपी ने इस बार बिजनौर सीट से सांसद मलूक नागर का टिकट काट दिया था। उनकी जगह मायावती ने चौधरी विजेंद्र सिंह को बीएसपी का उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही मलूक नागर के बीएसपी छोड़ने की खबर सामने आई थी। लेकिन बिजनौर से टिकट कटने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी।

बिजनौर में त्रिकोणीय संघर्ष, मतदान 19 अप्रैल को

जान लें कि बिजनौर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। यहाँ एनडीए, इंडिया गठबंधन के साथ ही बीएसपी में कड़ा मुक़ाबला है।

इसे भी पढ़ें – Rameshwaram Cafe Blast मामला में एनआईए ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोलकाता में छिपा था मास्टरमाइंड