Kolkata Rape Murder Case पर पहले लिख पत्र का कोई जवाब नहीं, ममता ने फिर से PM मोदी को लिखा लेटर’

Mamata Banerjee Second Latter: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है। इस लेटर में उन्होंने अपनी पुरानी मांगों को दोहराते हुए बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए ‘कठोर’ केंद्रीय कानून और सजा की मांग की है। साथ ही इन मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष समय सीमा तय करने को कहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर की पत्र की प्रति

ममता ने अपने पत्र में बलात्कार और हत्या पर मजबूत कानून की अपनी पूर्व अपील के प्रति प्रधानमंत्री की कोई प्रतिक्रिया ना आने पर भी चिंता व्यक्त की है। अपने नए पत्र की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, ‘मैंने यह पत्र प्रधानमंत्री को मेरे पहले पत्र के संदर्भ में लिखा है। यह उसी संदर्भ में दूसरा पत्र है।’

पत्र पर PM का जवाब ना आने पर जताई चिंता

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘इस संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। हालांकि, भारत सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री की ओर से एक जवाब प्राप्त हुआ है, जो मेरे पत्र में उठाए गए मुद्दे की गंभीरता को समझता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को इस सामान्य जवाब में ठीक से नहीं समझा गया है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: CM ममता की PM मोदी को चिट्ठी, रखीं ये 3 तीन बड़ी मांगें…

पहले भी लिख था पत्र

ममता बनर्जी ने इससे पहले भी पीएम मोदी को पत्र लिखा था। अपने पत्र में उन्होने लिखा, देश में लगातार महिलाओं से साथ बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबित ऐसे कई मामलें सामने आए हैं जिनमें महिला के साथ रेप कर उनकी हत्या भी कर दी जाती है।’

पत्र में उन्होंने ने कहा, ‘देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले होते हैं। ये काफी भयावक हैं। ऐसी घटनाएं राष्ट्र के आत्मविश्वास और अंतरात्मा को हिला देती हैं। हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि हम ऐसे जघन्य अपराध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाएं, ताकि देश की हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें’