UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति पर फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया गया है। शख्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता जा रहा है।
फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर मिली नौकरी
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दीपक टंडन के नाम के एक व्यक्ति ने मुजफ्फनगर (UP News) के खतौली में रहने वाले सुधीर कुमार के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है। दीपक ने आरोप लगाया है कि सुधीर कुमार ने फर्जी कागजों के आधार पर 31 साल तक बतौर सरकारी ड्राइवर नौकरी की। दीपक ने आरोप लगाया है कि सुधीर ने ये नौकरी फर्जीवाड़ा करके पाई है। साल 2021 में सुधीर का रिटायर हो चुकें हैं।
नौकरी के लिए छिपाई उम्र
दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने एक परिचित के जरिए सुधीर कुमार के बारे में जानते है। दीपक टंडन ने सुधीर के बारें में बात करते हुए कहा, 1989 में जिस समय यह भर्ती हुई थी, उस समय सुधीर ड्राइविंग लाइसेंस में उम्र की शर्तों की पूरा नहीं कर रहे थे। सुधीर कुमार की असल जन्म की तारीख 15 अगस्त, 1965 है। जबकि उन्होंने भर्ती के समय अपनी जन्म की तारीख 15 अगस्त, 1961 दिखाई। मैंने जन सूचना के आधार पर जनता इंटर कॉलेज, सिसौली से उनका रिकॉर्ड निकलवाया है. इसके अलावा सुधीर जिस गांव के मूल निवासी हैं, वहां के प्राथमिक स्कूल में भी उनके जन्म की तारीख 15 अगस्त, 1965 है. उन्होंने 31 साल सरकार को बेवकूफ बना कर नौकरी की है।”
इस मामले में स्थानीय अदालत के आदेश पर सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खतौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार के खिलाफ धोखेबाजी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करने जैसी IPC ( भारतीय दंड संहिता) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।