man get chilli chicken after order chilli paneer from swiggy in Lucknow News

Lucknow News: मंगाया था चिली पनीर और मिल गया चिली चिकन, खाने के बाद हुई तबियत खराब तो शिकायत कराई दर्ज….

Lucknow News : लखनऊ से एक ऐसा केस सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी शायद सोच में पड़ जाएंगे। यहां एक शख्स ने स्विगी और डिलीवरी बॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने (Lucknow News) बताया कि उसने स्विगी से चिली पनीर ऑडर किया था। जिसकी जगह उसे चिली चिकन भिजवा दिया गया, जिसे खाने के बाद वह बुरी तरह बीमार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

ब्राह्मण के घर पहुंचाया नॉनवेज

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ब्राह्मण है। शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगााया गया है कि उसके साथ ये जानबूझकर किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस ने(Lucknow News) मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस वाले अभी कोई भी बयान देने से बच रहे है।

यह है कानून

ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए है। इससे पहले एक मामला यूपी के ही आगरा शहर से आया था। यहां पीड़ित अर्पित गुप्ता ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसने आगरा-फतेहाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर जब वेज रोल का ऑडर किया तो उसके बदल में उसे चिकन रोल परोसा गया, जिसे खाने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अर्पित ने 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी।

जानकारों की मानें तो ऐसे मामले में धार्मिक भावनाओं को आहत करना और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही गलत खाना खिलाने के नाम पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Bareilly Crime News: कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ खौफनाक घटना, छेड़छाड़ का विरोध करने पर ट्रेन के आगे फेंका

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।