Lok Sabha Election 2024 Police action in Mandsaur मंदसौर। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग के कठोर आदेश के अनुसार हर तरफ कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इसी सिलसिले में मंदसौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तलाशी के दौरान एक लग्जरी कार से करोडो की नगदी और लाखों रूपये की ज्वैलरी बरामद की है। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ चल रही है।
स्कीम लगाकर ले जाई जा रही थी करोड़ों की नगदी
बताते चलें कि मंदसौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पैसों और गहनों की भारी हेराफेरी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली । तलाशी के दौरान कार में रखे गए एक करोड़ तीन लाख रुपए की नगदी और चार किलो चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई। कार में चालक सहित एक महिला और एक युवक सवार थे। पुलिस ने बताया कि बड़ी जुगत लगाकर पैसों और गहनों को कार में छिपाया गया था। मंदसौर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया है। वहीं इतनी बड़ी रकम किसलिए और कहां ले जाई जा रही थी उसके लिए गहन पूछताछ जारी है।
आचार संहिता के बीच मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई लग्जरी कार से 1 करोड़ 3 लाख कैश बरामद…#MadhyaPradesh #Crime #Election2024 #ElectionsNews #MPFirst pic.twitter.com/dgGqZxNopd
— MP First (@MPfirstofficial) April 23, 2024
हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है मामला
गौरतलब है इस समय पूरे देस में आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में लग्जरी कार में इतनी बड़ी रकम मिलने से चुनाव आयोग हैरान है। मामले में प्रारंभिक जानकारी देते हुए नई आबादी थाना पुलिस ने बताया है कि चुनाव में खर्च करने के लिए ये पैसे एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किए जा रहे थे इसका अंदेशा है और जांच इस बिंदू पर भी हो रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कब्जे में आया यह कैश हवाला कारोबार का हो सकता है। चूंकि लोकसभा चुनाव जारी है और मालवा के मंदसोर इलाके में 13 मई को मतदान होना है लिहाज़ा पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।