loader

Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन करें आसान से ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

Mangalwar ke Upay

Mangalwar ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। हनुमान जी भगवान के राम के प्रिय भक्त थे। वहीं उन्हें विद्या,बुद्धि और बल का दाता माना जाता है। उनकी पूजा करने से व्यक्ति को बल के साथ विद्या और बुद्धि मिलती है। कहा जाता है कि विधि के साथ पूजा करने से भगवान हनुमान सभी कष्टों को हर लेते है। साथ ही सभी कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है। अगर आप भी अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना कर रहें है तो हर मंगलवार के इन उपायों से ऐसे सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। आज हम आपको मंगलवार से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिसे करने से आप अपने जीवन में सुख,शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकते है तो आइए जानते है क्या है वो उपाय:—

बंजरग बली की पूजा

मंगलवार के दिन सुबह जल्दी स्नानादि करे और फिर हनुमान मंदिर जाए। मंदिर में बजरंग बली को चोला और माला पहनाएं । फिर लड्डुओं का भोग लगाए। इसके बाद भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को लगातार हर मंगलवार को करने से बजरंग बली प्रसन्न होते है और आपकी राह में आने वाली हर परेशानियों को दूर कर देते है। वहीं आप अपने रूके ​हुए कामों को पूरा करना चाहते है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा भगवान के चरणों में रख दे और फिर उस कलावा को अपने हाथों में बांध ले। ऐसा करने से रूके ​हुए पूरे हो जाते है।

लाल मिर्ची का दान

अगर आपके कुंडली में मंगलदोष है तो इसके प्रभाव को कम करने के लिए आप मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान कर सकते है। मान्यता है कि इस दिन लाल मिर्च दान करने से मंगलदोष का प्रभाव कम होने लगता है। वहीं कई बार हमें ऐसा महसूस होता है कि एक परेशानी गई तो दूसरी परेशानी आ गई। ऐसी परिस्थिति में परेशानियों को दूर करने के लिए हनुमान पूजा के बाद हनुमान जी का मंत्र है- ‘ऊँ हं हनुमते नमः का 21 बार जप करना चाहिए ।

आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय

अगर आप अपने जीवन में ​आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते है तो मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं। अगर ये चीजें बंदरों को खिलाना संभव ना हो तो आप ये सभी चीजें किसी जरूरतमंद या गरीब को भी दान कर सकते है। इस उपाय को आपको 11 मंगलवार तक लगातार करना है। ऐसा करने से आर्थिक तंगी जल्दी खत्म हो जाती है। वहीं अगर आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते है या फिर अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते है तो मंगलवार के दिन एक सफेद कागज और केसरीया सिंदूर ले। अब इस सिंदूर में चमेली का तेल मिलाए और कोरे कागज पर 11 बार ‘राम’ नाम​ लिखे।  इसके बाद इस कागज को अच्छे से सूखने के लिए एक जगह रख दे और जब वह सूख जाए तो उस कागज को मोड़ कर अपने पर्स में रख ले।

यह भी पढ़े : 26 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा: साल का आखिरी पूर्णिमा आज, ऐसे बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]