Manish Sisodia Filed Bail Petition Delhi : दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद आप नेता दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है।
याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ईडी और सीबीआई दोनों ही मामलों में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। इस मामले में अब 20 अप्रैल को सुनवाई होगी, कोर्ट ने याचिका को लेकर ईडी और सीबीआई से जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, आरसीबी के खिलाफ बरपाया कहर
हाल ही बढ़ी थी न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले की सुनवाई दो दिन पहले ही हुई थी। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। अब इस मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में गहलोत बोले भाजपा फिर सत्ता में आई तो पता नहीं भविष्य में चुनाव होंगे भी या नहीं
जमानत के लिए पहले भी लगाई याचिका
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सिसोदिया जमानत के लिए हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दायर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : जैसा देस वैसा वेश…खेत में गेहूं काटती नजर आईं ड्रीम गर्ल…लोकगीतों पर थिरके किरोड़ी मीना