Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: देशवासियों से पीएम मोदी की अपील, वोकल फॉर लोकल की आदत डालें

Mann Ki Baat: हर महीनें पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संबोधन करते है। रविवार यानी आज पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 106वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में देशवासियों से एक ख़ास अपील की। जी हां, पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के चलते अब बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। जब भी आप खरीददारी करने जाए तो वोकल फॉर लोकल को ध्यान में रखना।

वोकल फॉर लोकल की आदत डालें: पीएम मोदी

बता दें भारत में दिवाली को सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। दिवाली के अवसर पर देश में करोड़ों रूपये की खरीददारी होती है। ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां तो अपने विज्ञापन के जरिए ग्राहकों को लुभाने का पूरा प्रयास करती है। लेकिन लोकल लोगों द्वारा बेचें जाने वाला सामान के प्रति लोगों दिलचस्पी कम दिखाई देती है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से वोकल फॉर लोकल की बात कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार त्योहारों पर खरीददारी के समय कहीं भी जाते वक्त लोकल लोगों से ही खरीददारी करने की आदत डालें।

खादी को लेकर लोगों में क्रेज: पीएम मोदी

बता दें पीएम मोदी शुरू से ही वोकल फॉर लोकल पर जोर दे रहे हैं। इसी का नतीजा हैं कि देश के छोटे-छोटे गांवों तक उद्योग-धंधे खुलने शुरू हो गया हैं। पीएम मोदी ने खादी की बिक्री पर भी काफी जोर दिया था। अब लोगों में विदेशी ब्रांड के महंगे कपड़ों के बजाय खादी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला हैं। पीएम ने इसी के साथ गांधी जयंती के अवसर पर खादी की बिक्री की बात की।

जनजातीय गौरव दिवस बड़े धूमधाम से मनाएंगे:

पीएम मोदी ने मन की बात के जरिए देशवासियों से बात की। पीएम ने आगे कहा कि सरदार साहब की जन्मजयन्ती के दिन बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और इस संगठन का नाम – मेरा युवा भारत। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ”15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा। यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से जुड़ा है।”

यह भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir : भगवान रामलला के लिए एक किलो सोने का सिंहासन दान करेगा ये भक्त, विशेष है ये सिहांसन…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।