Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाली भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मनु भाकर (Manu Bhaker) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें रविवार सुबह चरखी दादरी स्थित महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर एक सड़क हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई। इस खबर ने मनु भाकर और उनके परिवार को झकझोर के रख दिया है।
चरखी दादरी में हुआ भयानक सड़क हादसा:
बता दें हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर की नानी और मामा स्कूटी से जा रहे थे, तभी तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाड़ी का ड्राइवर फरार:
बता दें यह हादसा रविवार सुबह का बताया जा रहा है। इस सड़क दुर्घटना में मनु भाकर के परिवार के दो सदस्यों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी स्थित महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर मनु के मामा और नानी स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की तलाश अभी भी जारी है।
हाल ही में मनु को मिला था खेल रत्न पुरस्कार:
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में एक साथ दो मेडल जीतकर इतिहास रचा था। इसके बाद देशभर में उनकी खूब चर्चा हुई थी। हाल ही में उन्हें राष्ट्रपति ने खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। लेकिन अब मनु भाकर के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मनु अपनी नानी और मामा से बेहद प्यार करती थी। वो मेडल जीतकर अपनी नानी से मिलने भी गई थी।
ये भी पढ़ें-
BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?
विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”