Marcus Stoinis Retirement

ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मार्कस स्टोइनिस ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Marcus Stoinis Retirement: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कई दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने के बीच स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास (Marcus Stoinis Retirement) का एलान कर दिया। उन्हें हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में भी शामिल किया था। लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट मैचों में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा: मार्कस स्टोइनिस

बता दें वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के साथ मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि ”मेरे लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। लेकिन अब मैं आगे वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा, यह मेरे लिए एक आसान निर्णय नहीं था। लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास का सही समय है।’

चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में होगा बदलाव

बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक तगड़ा झटका माना जा रहा है। मार्कस स्टोइनिस के संन्यास की खबर से क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं। टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा है। स्टोइनिस ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत सितंबर 2015 में की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 71 मैच खेल कर उन्होंने 26.49 की औसत से 1495 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने 48 विकेट हासिल लिए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें :