मौलाना बरेलवी के बयान पर भड़की VHP, कहा – ‘जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं ये मौलाना’

प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। जी हां, प्रयागराज महाकुंभ की शुरूआत को सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि महाकुंभ की जगह पर 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है।

महाकुंभ की जगह 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की ?

उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद जाकर महाकुंभ में आने के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। लेकिन उससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान ने महाकुंभ को लेकर राजनीतिक बहस का मुद्दा बना दिया है। दरअसल मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को एक बयान में कहा कि महाकुंभ की जगह पर 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है।

विश्व हिंदू परिषद ने किया पलटावार

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जैसे-जैसे महाकुम्भ की की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नमाजवादी पार्टी और नमाजवादी गैंग के पैरों तले जमीन निकली जा रही है। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम नहीं था, तब से प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा किविश्व के सबसे बड़े महाकुम्भ पर भी उनकी गिद्ध दृष्टि लगी हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि यह जिहादी मानसिकता के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मां भारती की कितनी एकड़ जमीन वक़्फ बोर्ड ने कब्जाई हुई है, उससे मुक्ति पानी होगी। प्रवक्ता ने इस दौरान मौलाना की तुलना जिन्ना से करते हुए कहा कि ऐसे मौलाना जिन्ना के रास्ते पर चल पड़े हैं, ऐसे मौलाना गजवा ए हिन्द का सपना पाले बैठे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन उनका यह सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।

प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन

बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में हो रहा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार इस बार का महाकुंभ का बहुत बड़े स्तर पर आयोजन कर रही है। जिसमें करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे और संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। इतना ही नहीं इस बार महाकुंभ के आयोजन में देश के प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों और संत समाज के लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बोले पीएम मोदी, कहा – ‘अभी दिल्ली में आप-दा, इनके काम का हिसाब नहीं कारनामे बेहिसाब’