Vijay Hazare Trophy

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में रहे अनसोल्‍ड.. अब मयंक अग्रवाल ने मचाया बल्ले से तहलका

Vijay Hazare Trophy: मयंक अग्रवाल एक समय टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में बतौर ओपनर की भूमिका में नज़र आ चुके हैं। लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंरता नहीं रखने पर उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी आईपीएल में उनका डंका बजता था। हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनको कोई खरीददार नहीं मिला। इसके बाद अब उन्होने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले तहलका मचा दिया। विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मयंक अग्रवाल अब तक चार शतक जड़ चुके हैं।

मयंक अग्रवाल ने मचाया बल्ले से तहलका:

विजय हज़ारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए अपने सात मैचों में मयंक ने चार शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्‍तान बनाया है। रविवार को नागालैंड खिलाफ हुए मैच में अग्रवाल ने 116 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्‍के भी निकले। मयंक अग्रवाल की कप्तानी पारी की बदौलत कर्नाटक को 9 विकेट से जीत हासिल हुई।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में रहे अनसोल्‍ड:

पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहने के कारण आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने मयंक को जोड़ने में रूचि नहीं दिखाई। मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका खेलने का स्टाइल एक ही नज़र आता है। आईपीएल में अनसोल्‍ड रहने के बाद उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने का मन बनाया। अब उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम का एलान होना बाकी:

फिलहाल विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन चल रहा हैं। इस टूर्नामेंट के आधार पर टीम इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम का एलान होगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती हैं। अब मयंक अग्रवाल ने पिछले सात मैचों में चार शतक जड़कर चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। देखना होगा कि बीसीसीआई एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल को खेलने का मौका देती है या नहीं..?

यह भी पढ़े: