Mayank Yadav Injury

चोट से जूझ रहा है टीम इंडिया का रफ्तार किंग, इंग्लैंड सीरीज के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी से होगा बाहर?

Mayank Yadav Injury: भारतीय टीम को इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इसको लेकर बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। फिलहाल चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर घमासान मचा हुआ है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अब कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं। ऐसे में अगले कुछ ही दिनों में चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम की घोषणा होगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav Injury) चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रह सकते हैं। अब उनका चैम्पियंस ट्रॉफी में नाम आने की उम्मीद बहुत कम रह गई है।

मयंक यादव चोट के कारण रह सकते हैं बाहर:

आईपीएल के स्टार गेंदबाज़ मयंक यादव को कुछ समय पहले ही टीम इंडिया में जगह मिली थी। मयंक को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया था। वहीं दूसरी तरफ इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उनको टीम को में शामिल किया गया था। लेकिन फिर चोट के कारण उनको सीरीज बीच में छोड़नी पड़ी थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी चोट के कारण उनको शामिल नहीं किया गया है।

चोट से जूझ रहे हैं मयंक यादव:

आईपीएल में अपनी स्पीड से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को चित्त करने वाले मयंक यादव को बहुत जल्दी टीम में भी जगह मिली है। लेकिन चोट के कारण उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है। आईपीएल में भी उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। अपनी 150 किमी से ज्यादा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने वाले इस युवा खिलाड़ी को पहले उम्मीद थी कि चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह मिलेगी। लेकिन लगातार चोट से परेशानी के चलते उनकी क्रिकेट में वापसी के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा।

जल्द होगा टीम इंडिया का एलान:

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले कुछ दिनों में टीम इंडिया का एलान होने जा रहा है। इस बार कई युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई टीम में शामिल कर सकती है। जबकि सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और जडेजा जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। कुछ खिलाड़ी चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ये भी पढ़ें-

BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”