महबूबा मुफ़्ती ने नसरल्लाह को बताया शहीद, कहा- ‘मैं कल अपना सभी चुनावी अभियान रद्द कर रही हूं’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने इजरायल द्वारा लेबनान हमले में माले गए हिज्बुल्लाह जीफ हसन नलरल्लाह को शहीद बताया है। मुफ्ती ने नसरल्लाह को शहीद का दर्जा देते हुए शनिवार को घोषणा कि वह रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से जुड़े सभी चुनाव प्रचार अभिनाय रद्द कर रही हैं।

‘दुख की घड़ी में फ़िलिस्तीन और लेबनान के साथ’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी इस दुख की घड़ी में फ़िलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़ी है।

महबूबा मुफ़्ती ने लिखा, “लेबनान और गाज़ा के शहीदों विशेष रूप से हसन नसरल्लाह के प्रति एकजुटता दिखाते हुए, मैं कल अपना चुनाव अभियान रद्द कर रही हूं,। हम इस अत्यधिक दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।”

हसन नसरल्लाह मारा गया

इजरायली सेना ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने हिज़्बुल्लाह के लंबे समय से नेता रहे हसन नसरल्लाह को बेरूत में एक सटीक हवाई हमले में मार गिराया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान में कहा, “हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर सकेगा।” बता दें कि नसरल्लाह पर हमला लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगर दहियेह में हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय में नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाकर किया गया था।

ये भी पढ़ेंः  इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा, हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया

दुनिया भर के मुसलमानों से एक जुट होने की अपील

वहीं ईरानी नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद शनिवार को वैश्विक मुस्लिम समुदाय से लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। रायटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार खामेनेई ने बेरूत पर इजरायली हमले की प्रतिक्रिया में कहा, “यह सभी मुसलमानों का कर्तव्य है कि वे लेबनान के लोगों और हिज्बुल्लाह के साथ खड़े हों। इजरायल से लड़ने के लिए जो भी साधन उनके पास हो उससे इस अवैध, दमनकारी और बुरे शासन का सामना करने में इस्तेमाल करे।”

खामेनेई ने इजरायल पर हमला बोलते हुए कहा, “जायोनिस्ट अपराधियों को यह जान लेना चाहिए कि वे लेबनान में हिज्बुल्लाह की मजबूत संरचना को कोई बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत तुच्छ हैं।”

ये भी पढ़ें – नसरल्लाह की मौत पर ईरानी नेता खामेनेई का बड़ा बयान, कहा-‘इजरायल ने अब तक सबक नहीं सीखा’