Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच का रोमांचक अंत हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। मेलबर्न टेस्ट मैच (Melbourne Test) में भारत के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य था। इसके जवाब में टीम इंडिया की दूसरी पारी 155 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 184 रनों से जीत दर्ज की।
यशस्वी ने खेली संघर्ष भरी पारी…
भारत के सामने मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत के लिए 340 रनों का टारगेट था। एक बार फिर टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनके साथ ही केएल राहुल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन एक तरफ युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल डटे हुए थे। जायसवाल ने दूसरी पारी में 84 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली। लेकिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ उनका विकेट लेने में कामयाब हो गए।
बल्लेबाज़ों ने डुबो दी लुटिया:
मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक समय इस टेस्ट मैच में ड्रॉ के आसार बन रहे थे। लेकिन पांचवें दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। सिर्फ जायसवाल और पंत को छोड़कर कोई बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे भारत के बल्लेबाज़ों को खेलने में काफी परेशानी नज़र आ रही थी। यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद फैंस ने भी ड्रॉ की उम्मीद छोड़ दी थी।
WTC फाइनल की उम्मीद लगभग खत्म…
इस साल होने वाले WTC फाइनल की रेस में टीम इंडिया कुछ समय पहले तक पहले स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 की हार से सारा समीकरण बिगड़ गया। इसके बाद टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत जरुरी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं, अगर आखिरी मैच में टीम इंडिया को जीत भी मिलती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।