Manipur Violence: सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच बुधवार सुबह मणिपुर (Manipur Violence) के मोरेह में फिर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने एसबीआई मोरेह के पास सुरक्षाबलों की एक चौकी पर बम फेंके और गोलीबारी की। जिसमें सीडीओ अधिकारी की मौत हो गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद परियोजनाओं की दी सौगात
कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए कर्फ्यू
मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर पुलिस ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में सीमावर्ती शहर में राज्यबलों द्वारा दो संदिग्धों को गिरफ्तार किए जाने के 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद मणिपुर सरकार ने तेंगनोउपल में शांति भंग होने, सार्वजनिक सद्भाव बिगड़ने और मानव जीवन एवं संपत्ति को गंभीर खतरे की आशंका के कारण 16 जनवरी को देर रात 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है
पुलिस और कुकी उग्रवादियों में गोलीबारी
तेंगनोउपल के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कर्फ्यू कानून-व्यवस्था लागू करने और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा। इस दौरान एक रिपोर्ट में कहा गया कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) इम्फाल पश्चिम के कौत्रुक गांव में ग्रामीण स्वयंसेवकों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच मंगलवार रात दो घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के इलाके में पहुंचने के बाद हमलावरों ने गोलीबारी बंद कर दी थी।
यह भी पढ़े: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद परियोजनाओं की दी सौगात
मोरेह थाने के सामने हुआ विरोध प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के दोनों संदिग्धों के पास से आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किया है। इन दोनों संदिग्धों को बिना शर्त रिहा किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मोरेह थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। कुकी इनपी तेंगनोउपल चुराचांदपुर के इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) और कांगपोकपी जिले की कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने दोनों की गिरफ्तारी की निंदा की है।
एक अधिकारी की हत्या में दो गिरफ्तार
पुलिस ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) उप संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सी आनंद की पिछले साल अक्टूबर में की गई हत्या मामले के दो संदिग्ध युवकों फिलिप खोंगसाई और हेमोखोलाल माते को गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी की थी। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ करके दोनों को मोरेह के न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद परियोजनाओं की दी सौगात
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।