loader

Mirdha – Beniwal Fight: नागौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग, ज्योति मिर्धा ने हनुमाल बेनीवाल को दी चुनौती…

Mirdha - Beniwal Fight

Mirdha – Beniwal Fight: नागौर, राजस्थान। लोकसभा चुनाव में एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई भी दल के कोई भी नेता पीछे नहीं रहते। परंतु राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर यही जुबानी जंग इतनी तेज़ हो गयी कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने गठबंधन उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल को खुली चुनौती दे दी है। इससे पहले कहा कि हनुमान बेनीवाल की एलएलबी की डिग्री फर्जी है। हनुमान बेनीवाल को मिर्धा ने कहा हन्नु भाई।

पहले हनुमान बेनीवाल ने बताई मिर्धा की एमबीबीएस को फर्जी

हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर तंज़ कसते हुए पहले उनकी एमबीबीएस की डिग्री को फर्जी बताया था। इसी को लेकर ज्योति मिर्धा ने खिंवसर के ढिंगसारा गाँव में एक जनसभा के दौरान मंच से कहा कि हनुमान बेनीवाल मंच से जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं। वो मेरी डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं जबकि उनकी खुद की एलएलबी की डिग्री ही फर्जी है। मिर्धा ने कहा, हन्नु भाई एलएलबी, ये फर्जी डिग्री वाले एलएलबी हैं।

मिर्धा ने कहा, आजाओ, आमने – सामने

खिंवसर की इसी सभा में भारतीय जनता पार्टी की नागौर सीट से उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सर्वे सर्वा को खुली चुनौती दे दी है। मिर्धा ने कहा कि मैं तो यहीं हूँ, जनता को झूठ बूलना और बेवकूफ बनाना बंद करो। अजाओ और आमने – सामने बहस करो। जनता को गुमराह करना बंद करें। एक मंच पर आकर बहस करने का निमंत्रण और चुनौती ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को देकर कहा कि फैसला जनता करेगी, कि सच्चा कौन है और झूठा कौन है।

चुनावी नामांकन में दोनों की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिये अपने अपने नामांकन में नागौर सीट से आमने – सामने आए दोनों ही प्रयाशियों की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र किया गया है। जिसमें ज्योति मिर्धा ने लिखा है कि वो एमबीबीएस सर्जरी, 1997 में जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय सवाईं मान सिंह मेडिकल कॉलेज से की थी। दूसरी तरफ हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी शैक्षणिक योग्यता का जिक्र करते हुए अपने नामांकन पत्र में लिखा, एलएलबी 1997 राजस्थान विश्वविद्यालय।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Bus Accident: 50 फीट गहरी खाई में गिरि बस, तीन महिलाओं समेत 12 की मृत्यु, 40 लोग थे सवार, मृतकों को 10 लाख मुआवजा…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]