Mirzapur 3 Teaser Released

Mirzapur 3 Teaser Released: अब फैंस का इंतज़ार होगा खत्म, सामने आया ‘मिर्जापुर 3’ फिल्म का फर्स्ट लुक

Mirzapur 3 Teaser Released: ‘मिर्जापुर’ जो की फैंस की पसंदीदा सीरीज में से एक है अब इसका तीसरा सीजन जल्द रिलीज़ होने वाला है। फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं, परन्तु ये इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। अब फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चूका है, जिसके बाद सभी फैंस की एक्साइमेंट बढ़ गई है। पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार सीरीज काफी कमाल होने वाली है।

कमाल का है फिल्म का पोस्टर

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बेहद कई वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है। इसमें से एक ‘मिर्जापुर 3’ का नाम भी शामिल है। सीरीज में कालीन भैया,मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित 3 साल बाद फिर से धामल मचाने वाले हैं। ‘मिर्जापुर सीजन 3’ वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर सीरीज की तरह एक दम दमदार है। कुर्सी में लगी आग ये दिखाती है कि इस बार हक़ के लिए लड़ाई होगी और ये सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह बेहद कमाल होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

 पिछले दो सीजन रहे हिट

बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के इससे पहले दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। जो कि बेहद कमाल रह चुके हैं, अब फिल्म मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन को लाने का तय कर लिया है। अब इतने समय बाद इसका तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है, सीरीज में पंकज त्रिपाठी का कालीन भैया, अली फजल का गुड्डू पंडित, दिव्येन्दु का मुन्ना भैया और रसिका दुग्गल बीना त्रिपाठी अपने किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका पादुकोण एक्टिंग से लेगी ब्रेक, बेहद एक्साइटेड है कपल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें