Mobile Ban In Temple: Will mobile phones be banned in Banke Bihari Temple ?

Mobile Ban In Temple: बांके बिहारी मंदिर में बैन होंगे मोबाइल फोन ?

बांके बिहारी की नगरी मथुरा के वृंदावन में भक्त दूर-दूर से कृष्णा भगवान के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में हफ्ते के आखिरी दिनों जैसे शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होता है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु कान्हा का आशीर्वाद लेने आते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब मंदिर परिसर में मोबाइल बैन (Mobile Ban In Temple) की तैयारी चल रही है।

आपको बता दें कि वृंदावन को भारत की पवित्र और पावन भूमियों में से एक माना जाता है. बांके बिहारी मंदिर श्रद्धालुओं (Mobile Ban In Temple) के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. माना जाता है कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजन करने से भक्तों की सच्चे मन से मांगी हुई हर मनोकामना पूरी होती है।

अब बैन होगा बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल फोन ?

एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर परिसर में दर्शन करने आनेवाले ज्यादातर भक्तों के पास कैमरा होते हैं. मंदिर परिसर के अंदर फोटो लेने की मनाही है, लेकिन दर्शानार्थी आदेश की परवाह नहीं करते. मंदिर परिसर में भक्ति से ज्यादा रील्स बन रही है. फोटो लेने से दूसरे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. भगवान के दर पर श्रद्धा का फूल चढ़ाने वालों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है.

पाउच के अंदर बंद रहेंगे श्रद्धालुओं के मोबाइल !

उत्तर प्रदेश में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के पास उनके फोन तो रहेंगे पर वो एक खास तरह के पाउच में अंदर बंद रहेंगे, जिससे मंदिर परिसर में वो मोबाइल में समय बर्बाद न कर सकें. ये ख़ास पाउच एंट्री गेट पर दिया जाएगा और उसमे मोबाइल लॉक किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी का सपना हुआ साकार, धोरडो को BEST TOURISM VILLAGES की सूची में किया गया शामिल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।