Modi About Amul: नरेंद्र मोदी ने अमूल डेयरी के लिए ऐसा क्या कहा कि अमूल की चर्चाएँ तेज़ हो गयी…
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Modi About Amul: गुरुवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Modi About Amul) के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की। इसी कार्यक्रम में करीब 1200 करोड़ रुपए रुपए की योजनाओं को शुरू किया। महासंघ के 50 साल पूरे होने पर रखे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर खुल कर बात की और साथ ही अमूल के भारत में योगदान को भी महत्वपूर्ण बताया।
आजादी के बाद से अमूल के देश का सबसे बड़ा ब्रांड..@narendramodi @PMOIndia @JPNadda @AmitShah@Amul_Coop @DairyAmul#AmulIndia #Amul #PMModi #AmulTheTasteOfIndia #NarendraModi #narendraModiStadium pic.twitter.com/mIMN7EwWne
— Hind First (@Hindfirstnews) February 22, 2024
50 साल पुराना पौधा बना वटवृक्ष
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Modi About Amul) ने स्थानीय लोगों की मेहनत का फल बताया और कहा कि 50 साल पहले सबने मिलकर एक पौधा लगाया था जिसने अब विशाल वटवृक्ष का रूप ले लिया है। इतना ही नहीं, गुजरात में लगा ये पौधा पूरे देश के अलग अलग कौनों में फैला हुआ है। इसकी शाखाएँ धीरे धीरे पूरे देश में बढ़ रही है। विदेशों में भी इसने न सिर्फ खुद की जबकि भारत की भी पहचान बनाई है। इस पौधे से पनीर, दूध, आइस, चॉकलेट जैसे पदार्थों का उत्पादन हो रहा है। इस विशाल वटवृक्ष का नाम है गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ अमूल।
डेयरी सेक्टर के विकास में भारत ने दुनिया को छोड़ा पीछे, मोदी काल में 6 % की दर से बढ़ा डेयरी सेक्टर…@narendramodi @amul_india @amitshahofficial @bhupendrapbjp @bjp4india #PMModi #narendramodi #Amul @jpnaddaofficial #amul #gujarat #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/7LyP0joCVO
— Hind First (@Hindfirstnews) February 22, 2024
अमूल भारत के लिए प्रेरणा
अमूल के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात कोपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Modi About Amul) के कार्यक्रम में कहा कि, अमूल का विस्तृत स्वरूप देश हित में कार्य कर रहा है। आज़ाद भारत में अमूल जैसा ब्रांड आज तक नहीं बना। पशु पालकों के लिए अमूल वरदान है। पशु पलकों के सामर्थ्य कि तस्वीर बन कर अमूल उभरा है। अमूल विश्वास, किसानों के लिए सशक्तिकरण, आत्म निर्भर भारत की प्रेरणा, विकास और जनभागीदारी की तस्वीर है। अमूल ने समय के साथ साथ आधुनिकता को भी अपने अंदर समाहित किया है। बड़े सपनों का साकार स्वरूप बन कर अमूल आज हम सबके सामने खड़ा है।
यह भी पढ़े: PM Modi ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए दिया ये फॉर्मूला… किसान नेताओं के लिए ये बड़ी बात कही…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।