राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Modi in Rajasthan: भारत में राष्ट्रिय राजनीति में आने वाले संभावित बदलाव की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी आंच राजस्थान में भी खूब सुलगाई गई। प्रधानमंत्री राजस्थान (Modi in Rajasthan) में हैं और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों और विधायकों से सीधा संवाद साधा जा रहा है।
राजस्थान में जीत के बाद, जीत की कोशिश:
भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरे देश में प्रधान चेहरा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Modi in Rajasthan) राजस्थान में होने जा रही राजस्थान इंटरनेशनल सेण्टर में, डीजी – आईजी कांफ्रेंस का हिस्सा होने के लिए जयपुर में मौजूद हैं। पर इतना ही मकसद लेकर इस बार राजस्थान आना नहीं हुआ है, एक दिन पहले आने के पीछे वजह रही कि राजस्थान की पूरी तरह से ठौर ले सके। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों पर निर्देश देने हैं।
लोकसभा चुनाव में जीत का मूल मन्त्र, विधानसभा चुनाव से मिला!
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद से ही राजस्थान में राजनीति की बदलती रंगत ने आने वाले लोकसभा चुनाव की परिभाषा लिख दी है। मुख्यमंत्री पद पर होने वाले बदलाव ने कयासों पर लगाम तो लगाई ही है साथ ही कार्यकर्ताओं में नयी उम्मीद भी जगा दी है। मोदी उसी मूल मंत्र को देने का काम करेंगे। राजस्थान के भाजपा के विधायकों से मीटिंग के दौरान उन्हें चुनावी रणनीति समझाई – बताई जा रही है। नए नामों को उम्मीद और कार्यकर्ताओं के स्तर पर चुनाव जीतने का प्रयास शामिल होगा।
वसुंधरा मीटिंग से नदारद, कहीं ये वजह तो नहीं?
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का लगभग पूरा आलाकमान दिल्ली से आया हुआ है। ऐसे में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। ऐसा होते ही कई तरह की अटकलें लगने लगी है। कहीं इसकी वजह ये तो नहीं कि सत्ता किसी और के हाथ में जाने से होने वाली तकलीफ आड़े आ रही है। वैसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में जब नरेन्द्र मोदी आए थे तब भी वसुंधरा की बेरूखी देखने को मिली थी। इससे लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बगावती सुर देखे जाने की पूरी सम्भावनाएं नज़र आ रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें.