मोदी

Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Anantnag अनंतनाग में मोदी की हुंकार, कांग्रेस को दी चुनौती, धारा 370 को हटाने की बात भी करके दिखाए…

Lok Sabha Election 2024 PM Modi in Anantnag अनंतनाग।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अनंतनाग में पीएम मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा दशकों के बाद यह पहला चुनाव है जब आंतकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, सीमा पार से गोलीबार ये चुनाव के मुद्दे नहीं है। देश को विकसित भारत बनाने का मुद्दा आज चुनाव का मुद्दा है।

अनंतनाग में पीएम ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले धार्मिक यात्राओं को सफल बनाने की चिंता होती थी आज विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। आज जम्मू –कश्मीर के चप्पे-चप्पे में एक ही गूंज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम ने कहा कि सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी चुनौतियों को चुनौती देकर काम करके दिखाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले हमने माताओं बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीबों को भोजना की चिंता न हो उसकी गारंटी दी थी आज हमने अपनी गारंटियों को पूरा कर के दिखाया है। आज मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, बिजली ,पानी और सड़क सब उपलब्ध है। आज डिजिटली कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित की है।

कांग्रेस एनसीपी और पीडीपी पर  वार

प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और यहां की परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू कश्मीर को लूटने का काम किया। इन लोगों ने यहां की जनता को भ्रम जाल में फंसाकर खून चूसने का काम किया। पीएम ने कहा कि इन लोगों ने शाहपुर कंडी डैम को दशकों तक लटकाए रखा, खेतों को सिंचाई नहीं मिली। रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था मोदी ने जो गारंटी दी थी उसे पूरा करके दिखाया। कठुआ और सांबा के हजारों किसानों को फायदा आज हुआ। कांग्रेस, एनसीपी, पीडीपी सबने जम्मू कश्मीर को पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती है। इन परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू कश्मीर का जितना नुकसान किया उतना किसी ने नहीं किया। इन लोगों का एक ही लक्ष्य था ऑफ द फेमिली , बाइ द फेमिली और फॉर द फेमिली। सत्ता के लिए इन्होंने 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि लोगों को उनेक कश्मीर में कैद कर रख दिया। मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। उस मलवे को भी जमीन में गाड़ दिया है। पीएम ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह 370 को वापस लाकर देख ले। यह देश उनका मुंह तक नहीं देखेगा।

यह भी पढ़ें : PM Meets Online Gamers Delhi : देश के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से प्रधानमंत्री की मुलाकात…इन गेमर्स का देश के बड़े शहरों में दबदबा, लाखों फॉलोअर्स

आतंकवाद भ्रष्टाचार पर हमला

पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी परिवारवादी पार्टियों ने विकास की राह को रोक के रखा। ये पार्टियां विकास की विरोधी हैं तो विरासत की भी। इन लोगों ने राम मंदिर क 500 सालों के संघर्ष को राजनीति का मुद्दा बताया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वहिष्कार किया। अब देश को नई उंचाई पर ले जाना है।  10 साल में कश्मीर बदल गया है। बिजली पानी सड़क तो है ही। सबसे बड़ी बात है लोगों का मन भरोसे से भर गया है। आपने इतने बूरे दिन देखे हैं। लेकिन मोदी दूर का सोंचता है। इसलिए अब तक जो जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसबा चुनाव। प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर को वादा किया कि बहुत जल्द जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा मिल जाएगा और यहां विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पीएम ने कहा अभी तक जो हो रहा था वह तो ट्रेलर है, मुझे तो यनया जम्मू कश्मीर बनाना है।

तेजस्वी के मछली खाने वाले वीडियो पर जोरदार वार

प्रधानमंत्री ने बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है। अब इस सोंच पर वार करना ही होगा। सावन के महीनों में मटन खाना और उसका वीडियो जारी करना । नवरात्रि में मछली खाते वीडियो दिखा कर लोगों को चिढ़ाना की कोशिश हो रही है। दरअसल नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो जारी कर ये लोग लोगों की भावनाओं से खेल करने से किसको कर रहे हैं। इनको बताना पड़ेगा कि आखिर ये किसको खुश कर रहे थे। मैं लोगों को बता रहा हूं कि ये लोग देश की मान्यताओं पर हमला कर रहे हैं। तुष्टिकरण से आगे बढ़कर इनकी मुगलिया सोंच है। और ये लोग इसी सोंच को मजबत करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Rain Storm Alert In Rajasthan : राजस्थान में आज खुशनुमा मौसम…कई जिलों में बारिश का अलर्ट…3 दिन और गर्मी से राहत, जानें आपके शहर का मिजाज