Mohammed Siraj: टीम इंडिया के इस समय सबसे प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज माने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में टी-20 से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का दबदबा देखने को मिला हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने तहलका मचा दिया। सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय था जब सिराज मैदान पर रोने लगे थे। चलिए जानते हैं सिराज से जुड़े कुछ रोचक किस्से….
मैदान में रो पड़े थे मोहम्मद सिराज:
दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए साल 2019 काफी महत्वपूर्ण था। जब उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने के लिए मौका मिला था। लेकिन उसी समय उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए और इधर उनके पिता का इंतकाल हो गया। अपने पिता की मौत की खबर सुनकर सिराज बिल्कुल टूट गए थे। ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन पीरियड की वजह से घर नहीं आ पाए। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई। राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू आने लगे हैं।
संघर्षों से भरा था उनका बचपन:
मोहम्मद सिराज किसी बड़े घर से ताल्लुकात नहीं रखते हैं। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता हैं। पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो ड्राइवर और मां एक हाउस वाइफ थीं। सिराज के क्रिकेट में किसी तरह की अड़चन ना आये इसके लिए उनके पिता ने कड़ी मेहनत की। अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए वो सिराज को रोजाना 100 रूपये देते थे। ताकि वो अपने मोटरसाइकिल में तेल भरवा कर क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जा सके।
‘मियां मैजिक’ के नाम से मशहूर:
बता दें मोहम्मद सिराज सिर्फ तीन-चार साल में ही अपने करियर को परवान पर चढ़ा दिया। टेनिस बॉल से खेलने वाले सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ख़ास पहचान बनाई हैं। उन्हें क्रिकेट में ‘मियां मैजिक’ के नाम बुलाया जाता हैं। सिराज को यह नाम आईपीएल के दौरान उनके साथी खिलाड़ी एबी डिलिवियर्स ने दिया था। आरसीबी के लिए खेलते समय डिलिवियर्स उन्हें ‘मियां मैजिक’ के नाम से ही बुलाते थे।
सिराज की आंधी में उड़े अफ्रीकी खिलाड़ी:
केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीकी की पूरी टीम को महज 55 रनों के मामूली स्कोर पर समेट दिया है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज सिराज ने 6 विकेट लिए। केपटाउन में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड हो गया हैं।
ये भी पढ़ें: किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं केशव महाराज की वाइफ, भारत से हैं खास कनेक्शन
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।