Mohsin Khan Heart Attack: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी के पॉपुलर सीरियल में से एक है। जिसमें अहम किरदार निभाने वाले एक्टर मोहसिन खान जिनके किरदार को फैंस बहुत पंसद करते हैं। सीरियल में कार्तिक और नायरा की कहानी और जोड़ी दोनों को छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया गया था। अब हाल ही में मोहसिन खान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है जिसे सुन फैंस हैरान हो गए है।
मोहसिन को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान 32 वर्षीय अभिनेता मोहसिन खान ने बताया कि उनका लिवर फैटी था। इसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, वह एक साल तक बीमार रहे थे। स्टार प्लस के हिट शो में वो 1800 एपिसोड में नजर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें 2.5 साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा। एक्टर ने कहा, ‘मैंने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं। 10 सालों में से मैंने लगातार 7.5 साल काम किया है और 2.5 साल का ब्रेक लिया है। 1800 एपिसोड में अभिनय करने के बाद, मुझे बस एक ब्रेक लेने का मन हुआ। इसलिए मुख्य रूप से ब्रेक उसी कारण से था, लेकिन फिर मैं बीमार पड़ गया।’
एक्टर ने खुद किया खुलासा
एक्टर ने आगे कहा, ‘मैंने इतने लंबे ब्रेक पर जाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैंने करीब डेढ़ साल का ब्रेक लेना चाहता था और इसी की तैयारी थी, लेकिन उसके बाद मैं बीमार पड़ गया। मुझे फैटी लिवर की समस्या थी, जिससे मुझे हल्का दिल का दौरा पड़ा। मैंने इससे पहले यह बात किसी को नहीं बताई। मैं कुछ समय के लिए भर्ती था। इलाज के लिए हमें करीब तीन अस्पताल बदलने पड़े। इस पूरी घटना की वजह से मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई। मैं हर कुछ दिनों में बीमार पड़ जाता था। अब मैं काफी बेहतर हूं और सब कुछ नियंत्रण में है।’