Mokshada Ekadashi 2023: हिंदू शास्त्रों में हर दिन का अपना एक ख़ास महत्व माना गया है। इन्हीं में से एक मोक्षदा एकादशी भी है जो साल के अंत में आती है। मार्गशीष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन को मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi 2023) कहा जाता है। इस वर्ष यह एकादशी व्रत 22 दिसंबर, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और विधि विधान से पूजा और व्रत रखना पुण्य माना गया है। चलिए आपको बताते है मोक्षदा एकादशी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें…
मोक्षदा एकादशी का महत्व:
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक मोक्षदा एकादशी को पुण्यदायिनी और मोक्षदायिनी मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा-व्रत करने से उस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और अपने कर्मो के बंधन से मुक्ति मिलती है। ऐसी भी माना जाता है कि इस व्रत को करने से ना सिर्फ मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है बल्कि उनके पूर्वजों को भी लाभ मिलता है और मुक्ति प्रदान होती है।
मोक्षदा एकादशी शुभ मुहूर्त:
इस वर्ष मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को पड़ रही है। इसके शुभ मुहूर्त की शुरूआत 22 दिसंबर की सुबह 8 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 23 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगा। ग्रंथों के अनुसार इस दिन सिर्फ कुछ उपायों से बहुत सी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। वहीं इस दिन घर में कुछ विशेष वस्तुएं लाते है तो घर में सुख समृद्धि और सम्पन्नता भी बनी रहती है।
मोक्षदा एकादशी की पूजा विधि:
सर्वप्रथम प्रात: स्नान आदि कर घर के मंदिर में दीपक जलाए। फिर गंगाजल से भगवान विष्णु का जलाभिषेक कर पुष्प और तुलसी अर्पित करें। विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करे और भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाए और व्रत के उपरांत ही स्वयं ग्रहण करें। सच्चे मन से भगवान की अराधना करे और उनके नाम का जप करे।
यह भी पढे़ं – Breast Cancer In Men: महिलाएं ही नहीं, पुरुषों को भी होता है ब्रेस्ट कैंसर, अगर दिखते हैं ये लक्षण तो अनदेखा न करें
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।