Moradabad Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। सपा ने कांग्रेस के लिए 17 सीटें और एक सीट TMC के लिए छोड़ दी। यूपी में पहले चरण के मतदान में कई चर्चित सीटें शामिल है। जहां सपा को अपना प्रत्याशी चयन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रामपुर और मुरादाबाद सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) की… यूपी की मुरादाबाद और रामपुर सीट पर प्रत्याशियों को लेकर कई उलटफेर देखने को मिले है। आज नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन पाई।
अखिलेश के लिए टेंशन बनी मुरादाबाद सीट!
यूपी की जिन सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है उनमें से एक मुरादाबाद सीट भी है। मुस्लिम बाहुल्य वाली इस सीट पर सपा के दिग्गज नेता आज़म खान का काफी प्रभाव है। आज़म खान के जेल में जाने के बाद से उनका दबदबा धीरे-धीरे कम हो रहा है। हाल ही में अखिलेश यादव ने आज़म खान से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने मुरादाबाद सीट पर आज़म खान खेमें की रुचि वीरा को यहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। लेकिन इसके बाद सिटिंग सांसद एस टी हसन ने इसका विरोध किया। आखिरकार अखिलेश को इस सीट से रुचि वीरा की जगह एस टी हसन को प्रत्याशी बनाना पड़ा।
रूचि वीरा ने भर दिया था नामांकन:
बता दें मंगलवार को सपा ने मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा के नाम पर मुहर लगा दी थी। जिसके बाद उनके कार्यकर्ता बेहद खुश नज़र आये। इसके साथ ही रुचि वीरा ने यहां से नामांकन भी कर दिया था। लेकिन उसके बाद एस टी हसन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और सपा के प्रत्याशी का ही विरोध करने लगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मुरादाबाद सीट टेंशन बन गई है। बुधवार यानी आज सपा ने मुरादाबाद सीट से एक बार फिर एस टी हसन को उम्मीदवार बनाया। अब दोनों ही प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कर दिया है। अब देखना होगा कि अखिलेश यादव आज़म खान खेमें की रुचि वीरा को कैसे मना पाते है..?
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को सपा ने दिया टिकट, आज़म खान की जगह रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
आजम की नाराजगी पड़ेगी भारी..?
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज़म खान रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर कारी नाराज़ है। दोनों ही सीटों पर आज़म खान का काफी प्रभाव माना जाता है। बताया जा रहा है कि एस टी हसन कि जगह सपा ने पहले आज़म खान के चलते ही रुचि वीरा के नाम पर मुहर लगाई थी। अब खबर मिल रही है कि रामपुर सीट पर भी सपा में दो फाड़ हो चुकी है। मुहिब्बुलाह नदवी के सपा से नामांकन करने के बाद आसिम राजा ने भी नामांकन किया है। अब देखना है कि आज़म खान की नाराज़गी का सपा को कितना नुकसान उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: पीलीभीत सीट पर आज होगी तस्वीर साफ़!, जितिन प्रसाद के सामने चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी..?