यूपी के मुरादाबाद में एक सनसनी खेज घटना सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ( school principal shot dead) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि बदमाशों ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया।
रोज की तरह पैदल घर जा रहे थे प्रिंसपल हसन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक शबाबुल हसन एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। हर रोज की तरह वह पैदल घर से स्कूल जा रहे थे। थोड़ी दूर चलने के बाद पीछे से दो बाइक सवार हमलावर उनके पास से गुजरते हैं और उनपर हमला करके निकल जाते हैं। बता दें कि यह घटना मुरादाबाद के थाना मंझोला के लाकडी फाजलपुर इलाके की है।
यूपी के मुरादाबाद में दिन दहाड़े स्कूल प्रिंसपल की हत्या कर दी गई। लेकिन अब गोदी मीडिया को सांप सूंघ जाएगा। अब नहीं कहेगा कि जंगलराज हैं।
😡😡😡😡😡😡😡 pic.twitter.com/7sQ9Lb1c9B— vikas yadav (@r_yadav78) November 5, 2024
कनपटी पर गोली मारकर भागे हमलावर
सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देख जा सकता है कि कैसे दो बाइक सवार हमलावर पैदल चल रहे प्रिंसिपल के पास आते हैं और उनकी कनपटी पर गोली मारकर फरारा हो जाते हैं। बदमाश इस घटना को इतनी फुर्ती से अंजाम देकर निकल जाते हैं कि किसी को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिलता।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
वहीं गोली लगने के बाद शबाबुल हसन घायल होकर सड़क पर गिर जाते हैं। आसपास के लोग उन्हें उठाकर पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
BJP नेता के स्कूल में पढ़ाते थे मृतक शबाबुल हसन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक शबाबुल हसन मुरादाबाद के साई विद्या मंदिर स्कूल में प्रिंसिपल थे। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि मृतक प्रिंसिपल जिस स्कूल में पढ़ाते थे वह एक बीजेपी नेता का स्कूल है।
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस की एक टीम का भी गठन किया गया है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जार ही है।
ये भी पढ़ेंः
UP मदरसा एक्ट पर योगी सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने बताया संवैधानिक
उपचुनाव की तारीख में बदलाव: अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा-‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’
यूपी, पंजाब और केरल में 13 नवंबर को नहीं होंगे उपचुनाव, जानें वोटिंग की नई तारीख