MP Assembly Election 2023 Arvind kejriwal provide free electricity after MP election

MP Assembly Election 2023: दिल्ली और पंजाब के बाद अब MP में भी मिलेगी फ्री बिजली, केजरीवाल ने जनता से किया वादा..

MP Assembly Election 2023 आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम केजरीवाल मध्य प्रदेश पहुंचे। सतना में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने उन्होंने चुनावी संभावनाएं टटोलीं। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विंध्य- महाकोशल अंचल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। मतदाताओं को लुभाने के लिए बिजली की दरों में राहत देने की बात कही।

दिल्ली और पंजाब की तरह यहां भी लाएंगे योजनाएं
मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly Election 2023) से पहले केजरीवाल ने अन्य पार्टियों को दिखा दिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में भी टक्कर देने वाली है। केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य करते हुए कहा कि अगर मध्यप्रदेश की जनता ने उन्हें मौका दिया तो दिल्ली और पंजाब की तरह यहां की जनता को भी लोकहितकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा। उन्होंने यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि उनकी पार्टी में कोई नेता नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें – BRICS Summit: क्या है ब्रिक्स सम्मेलन, जानिए पीएम मोदी और शी जिनपिंग कब होंगे आमने-सामने..

जो काम दिल्ली और पंजाब में किया है अब मप्र में करेंगे- केजरीवाल
वह बोले, 75 वर्षों में देश में एक भी पार्टी ऐसी नहीं आई, जिसने चुनाव के पहले कहा हो कि हम आपके बच्चों के लिए स्कूल, इलाज के लिए अस्पताल बना देंगे। केजरीवाल ने कहा कि जो काम दिल्ली और पंजाब में किया है अब मप्र में करेंगे।

सात सीटों पर हो चुकी है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
पार्टी ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहपे अब तक सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इनमें से तीन विंध्य क्षेत्र के हैं। रीवा की सिरमौर सीट से सेवानिवृत्त डीएसपी वीडी पांडेय, रामपुर बघेलान से पंकज पटेल तथा रैगांव विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार बाघरी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।