राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। MP BJP Politician: मध्य प्रदेश ग्वालियर से एक भाजपा नेता की खबर ने अपनी जगह बनाई है। अपने ही बेटे को जेल भेज देने के इस किस्से ने भाजपा नेता (MP BJP Politician) की तारीफ में सोशल मीडिया भर गया है। पूरा मामला आपको भी चौंका देगा।
नशा कर के हंगामा करता था, विधायक पिता ने जेल भेजा
(MP BJP Politician) मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपने ही बेटे को इसलिए जेल भिजवा दिया क्योंकि बेटे दिनेश लोधी के खिलाफ कई बार शिकायतें आ गयी। नशा कर के हंगामा करने और अशांति फैला कर आम जनता को परेशान करता था। ऐसे आरोप बेटे पर कई बार लगे तो खुद विधायक लोधी (MP BJP Politician) ने ही बेटे दिनेश को पुलिस के हवाले कर दिया।
गांधीगिरी की, अब लोग इनसे बाकी नेताओं को सीखने की सलाह दे रहे
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पिछोर (MP BJP Politician) विधायक प्रीतम लोधी की इस मामले में चौतरफा तारीफ हो रही है। आम जनता बाकी विधायकों और नेताओं को इससे सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं। विधायक लोधी ने इस बात को साबित किया है कि नियम और कानून सबके लिए एक जैसे होते हैं।
मेरा अपराधी से कोई नाता नहीं है: प्रीतम लोधी
कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज होने के बाद विधायक पुत्र दिनेश लोधी (MP BJP Politician) को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर विधायक से सवाल पूछने पर मीडिया से (MP BJP Politician) विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि अपराधी का कोई नाता नहीं है मुझसे। अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, कोई जाती नहीं होती, मेरा कोई रिश्ता भी नहीं है। जिसने भी अपराध किया है उसे सजा मिलने चाहिए। इसलिए मैंने ही मेरे बेटे को पुलिस को सौंपा है। अब नियमों के तहत ही उस पर कार्यवाही होगी और मेरी भी यही मांग है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले को उसके अनुसार ही सजा भी दी जाए।
यह भी पढ़ें: ED in Action: दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी गिरफ्तार कैसे करेगी? ये नियम जानना जरुरी…
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।