एमपी विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) को लेकर कांग्रेस ने वचन पत्र (MP Congress Manifesto) जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे। युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद क्रिएट गए। उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक बीमा देंगे। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए देंगे। इस बार राज्य में फ्री बिजली देने का वादा किया है। इसमें सबसे खास वादा आईपीएल टीम का है।
महिलाओं और किसान पर फोकस
पार्टी ने घोषणा की कि कांग्रेस सरकार बनने पर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं 2600 रुपये क्विंटल की दर पर खरीदेंगे। उपज का 3000 की क्विंटल देने का मिशन। 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा। वहीं, पार्टी ने महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपये और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। एक करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट आधी दर पर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की बात भी कही है।
मुख्य वादे
1. किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।
2. बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000 करेंगे।
3. घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।
4. इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
5. पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
6. जय किसान कृषि ऋण माफी योजना जारी राखी जाएगी। किसानों का कर्ज माफ होगा।
7. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे।
8. किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।
9. किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
10. शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
11. जातिगत जनगणना कराएंगे।
12.संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे।
13.तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा करेंगे।
14. पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रुपये, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000 और कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे।
15. आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।
16. मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, देखें सिर्फ एक क्लिक पर..
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।