सांसद CP Joshi राजस्थान के BJP नए अध्यक्ष नियुक्त

JAIPUR : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले भाजपा (BJP) द्वारा नया राजनितिक दांव खेला गया है. भाजपा ने राजस्थान भाजपा इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चित्तोडगढ़ सांसद सीपी जोशी (MP CP JOSHI) को नियुक्त करके अपनी चुनावी रणनीति साफ़ कर दी है. 


राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सांसद सीपी जोशी की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के बाद अब नए राजनितिक समीकरण और नई चर्चाओं  का दौर शुरू हो गया है. सांसद सीपी जोशी राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके है और राजस्थान के हर जिले की भौगोलिक और सामजिक समीकरण से भी वाकिफ है. सांसद सीपी जोशी की राजस्थान में कार्यकर्ताओ पर अच्छी पकड़ के लिए जाने जाते है और साथ ही बतौर सांसद सीपी जोशी संसद में राजस्थान और अपने लोकसभा के मुद्दे भी बड़ी शालीनता और आक्रमकता से उठाते आए है. 

बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह (Arun Singh) ने आदेश जारी कर सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है. बीते दिनों सीपी जोशी ने लोकसभा में एक लंबा और ओजस्वी भाषण दिया था और इसके बाद जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत (Brahman Mahapanchayat) में उनकी मंच पर अग्रिम उपस्थिति के बाद नई जिम्मेदारी मिलने की अटकलें लगाई जाने लगी थी. वहीं जानकारों का कहना है कि सीपी जोशी का नाम फाइनल होने के पीछे बड़ी वजहों में एक उनका किसी गुट से नहीं होना रहा है. दरअसल राजस्थान में सीएम फेस को लेकर लगातार खींचतान चल रही है जहां कई चेहरे दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावों से पहले बीजेपी का संगठन में यह बड़ा बदलाव है.

BJP ने ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव

चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद सीपी जोशी लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह पहली बार सांसद चुने गए थे जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में वह दूसरी बार जीते. वहीं जोशी इससे पहले पंचायत समिति सदस्य भी रह चुके हैं और छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले जोशी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा और प्रदेश संगठन में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. वहीं हाल में जयपुर में हुई ब्राह्मण महापंचायत में सीपी जोशी की मंच पर मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ अच्छी ट्यूनिंग दिखाई दी थी.

5 लाख से अधिक वोटों से जीते थे लोकसभा चुनाव

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी जहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गोपालसिंह शेखावत ईडवा को 5 लाख 76 हजार 247 वोट से हराया था. सीपी जोशी ने इन चुनावों में अपने ही नाम दर्ज पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था.

यहां पढ़ें- Modi Surname Case: Rahul Gandhi को 2 साल की सजा, मानहानि केस में Surat की जिला अदालत का फैसला


संगठन में कई पदों पर रहे  CP JOSHI 

सीपी जोशी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र जीवन से की जिसके बाद वह चित्तौड़गढ़ के 1994-95 में छात्र संघ के उपाध्यक्ष रहे. वहीं इसके बाद वे 1995-96 जिला परिषद के सदस्य भी चुने गए. वहीं 2005 से लेकर 2010 तक वह भड़ेसर पंचायत समिति के उप-प्रधान के रूप में चुने गए.

सीपी जोशी (CP JOSHI) स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य भी रहे और क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाली. वहीं बीजेपी संगठन में जोशी राज्य उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव जैसे कई पदों पर रहे.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।