MP Lok Sabha Election:मैहर : सीएम मोहन यादव ने बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस व पाकिस्तान पर किया जोरदार हमला। इस दौरान गौंड समाज और कांग्रेस के नेताओ ने की भाजपा की सदस्यता,इसके साथ ही राहुल गांधी के सतना दौरा रद्द होने पर भी तंज कसा है।
सीएम मोहन यादव अमरपाटन पहुंचे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक दिवसीय दौरे पर मैहर जिले के अमरपाटन पहुंचे। सीएम मोहन यादव ने रामनगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। लोगों से बात करते हुए सीएम ने सभी लोगों से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह को जिताने की अपील की।
कांग्रेस और पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर कांग्रेस और पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार रहती थी तो पाकिस्तान आए दिन हमला करता था। आज पाकिस्तान की पटाखा फोड़ने की भी औकात नहीं है । यह 56 इंच वाले मोदी जी की ही देन है । और यह मोदी जी के रहने पर ही संभव है। इसलिए फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प हम सबको लेना है ।
राहुल गांधी राम के विरोधी है
इस दौरान मोहन यादव ने गौंड समाज और कांग्रेस के नेताओ को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई। इसके साथ ही राहुल पर हमला करते हुए मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी राम के विरोधी है । और ऐसे राम विरोधियों को भारत में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है । 500 सालों बाद जब भगवान राम अयोध्या में विराजमान हुए तब भी इनको बर्दाश्त नहीं हुआ । और यह हमेशा राम के विरोध की ही राजनीति करते आए हैं ।
राहुल गांधी का दौरा रद्द होने पर मुख्यमंत्री का हमला
राहुल गांधी का सतना का दौरा रद्द होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी को पता है कि यहां मोदी की हवा चल रही है। इसलिए कांग्रेस झूठी बात फैल रही है। और उनके आने से भी कुछ होने वाला नहीं है। सीएम मोहन यादव ने कहा देश की ज्यादातर समस्याओं के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है।