MP Lok Sabha Election Phase-1: तीन बजे तक 53.40 फीसदी वोट पडे, बालाघाट-छिंदवाड़ा में 63% वोटिंग, सीधी में 40% वोट

MP Lok Sabha Election Phase-1: एमपी में आज छह सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। खबरों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक मतदान ने 50 फीसदी आंकडा पार कर लिया था। एमपी के नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मतदान की खबर, कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग पोलिंग बूथ पहुंचे।

तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

दोपहर तीन बजे तक प्रदेश में 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 63.69 फीसदी तो सीधी में सबसे कम 40.60 प्रतिशत वोट पड़े।

सीटवार मतदान की स्थिती

बालाघाट: 63.69 फीसदी
छिंदवाड़ा: 62.57 फीसदी
जबलपुर: 48.05 फीसदी
मंडला: 58.28 फीसदी
शहडोल: 48.64 फीसदी
सीधी: 40.60 फीसदी

महिलाएं भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर

मतदान केंद्रों पर लम्बी लम्बी कतारें नजर आ रही है। और सबसे खास बात यह कि लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह से ही महिलाएं भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर नजर आ रही है। हालांकि गर्मी के कारण भी लोग दिन में थोडा कम ही बाहर निकले।