MP News: छतरपुर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर मुसीबत में फंसे नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर शालिग्राम पर रात के वक्त टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट का आरोप लगा है।
मामले को लेकर छतरपुर के गुलगंज थाने में शालिग्राम के अलावा अन्य 11 लोगों पर भी IPC एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। (MP News) फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बागेश्वर महाराज (Bageshwar Dham) यानी धीरेंद्र शास्त्री अपने भाई के द्वारा किए गए उपद्रव पर पहले ही बोल चुके हैं कि ‘जो करे सो भरे’।
टोलकर्मियों के साथ किया विवाद
कथित तौर पर जानकारी के अनुसार शालिग्राम गर्ग रात को सागर रोड पर मुगवारी टोल प्लाजा से निकल रहे थे। टोलकर्मियों ने शालिग्राम (Shaligrama) की गाड़ी रोकी और टोल टैक्स मांगा, जिससे वे टोलकर्मियों से बहस करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने अपने 12 साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मियों की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए।
धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर FIR दर्ज#bageshwardham #MPNews #Saligram #Fir #TollPlaza #MPFirst pic.twitter.com/4puZnJJWIg
— MP First (@MPfirstofficial) April 26, 2024
विवादों से पुराना नाता
शालिग्राम पर पहले भी छतरपुर पुलिस ने SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें कि एक दलित परिवार की शादी में जाकर उन्होंने वहां मौजूद लोगों को धमकाया था और पिस्टल से हवाई फायर भी किया था। (MP News) दलित परिवार के साथ गाली- गलौच का आरोप भी उन पर लगा था। इस मामले पर उन पर केस दर्ज किया गया था।
पुलिस को आरोपियों की तलाश
हालांकि, पुलिस अधिकारियों से जब मामले पर बात की गई तो उन्होंने सीधे तौर पर शालिग्राम का नाम नहीं लिया। अधिकारियों का कहना था कि तीन ज्ञात और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।