MP Rain Alert: देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। यूपी के बाद अब बारिश से मध्यप्रदेश के कई जिलों में हालात (MP Rain Alert) बिगड़ चुके हैं। पिछले 2-3 दिनों से जारी भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर नज़र आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ सहित प्रशासन की टीम सतर्कता बरते हुए है। इसके साथ ही अगले एक-दो दिन के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है।
लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर..
बता दें मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नालों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है। बड़वानी और इंदौर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। मध्यप्रदेश के बड़े बांधों में शुमार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। नर्मदा नदी में करीब 30 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
भारी बारिश की संभावना:
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र अधिक होने के चलते अगले तीन दिनों में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में पिछले कई सालों में ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली।
शिप्रा नदी उफान पर:
मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने में पहली बार इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही हैं। बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उज्जैन में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है। लगातार बरसात से कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।